खाद्य सुरक्षा के लाभुकों को मिला राशन कार्ड
शहर के फुटपाथी दुकानदारों को नया राशन कार्ड मिला। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती शुक्रवार को नवादा नगर परिषद के वेन्डिंग जोन संख्या 01 पहुंचे। उन्होंने कलाम मार्केट के फुटपाथी दुकानदारों के बीच राशन...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
शहर के फुटपाथी दुकानदारों को नया राशन कार्ड मिला। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती शुक्रवार को नवादा नगर परिषद के वेन्डिंग जोन संख्या 01 पहुंचे। उन्होंने कलाम मार्केट के फुटपाथी दुकानदारों के बीच राशन कार्ड बांटा। लॉकडाउन के कारण दुकानदारों की दुकानें पिछले 05 मई से बंद हैं। ऐसे में रोजी-रोटी पर आफत हैं। इधर, नया राशन कार्ड मिलने से मई महीने का मुफ्त अनाज मिलना निश्चित हो गया है। ऐसे में नया राशन कार्ड पानेवालों लाभुक काफी खुश नजर आए।
आफरीन परवीन, रूखसाना खातून, मोशरत परवीन, पिंकी कुमारी, नवाब कुरैशी सहित करीब 70 से 80 लाभुकों को नया राशन कार्ड बांटा गया। सदर एसडीओ ने बताया कि पुरानी खुरी पुल के नीचे नगर परिषद के वेंडिंग जोन संख्या 01 में फुटपाथी दुकानदारों को राशन कार्ड बनाया गया था। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए लाभुकों का राशन कार्ड दिया गया। राशन कार्ड वितरण के दौरान कार्यालय कर्मी मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक लाभुक को 05 किग्रा अनाज मिलना है। फिलहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई और जून महीने में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अतिरिक्त उतनी ही मात्रा में अनाज मुफ्त में देने की घोषणा की है। इधर, राज्य सरकार ने मई महीने में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न को भी मुफ्त कर दिया है। ऐसे में लाभुकों को मई महीने के खाद्य़ान्न के लिए कोई राशि नहीं चुकानी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।