Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाFood Safety Raid in Nawada and Hisua 11 Samples Collected Ahead of Diwali

नवादा में चार व हिसुआ में तीन खाद्य प्रतिष्ठानों में छापा, लिया गया नमूना

नवादा और हिसुआ शहर में दीपावली से पहले खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। सात प्रतिष्ठानों से 11 संदिग्ध खाद्य नमूने एकत्र किए गए, जिनमें मिठाइयाँ शामिल हैं। अधिकारियों ने साफ-सफाई बनाए रखने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 24 Oct 2024 06:08 PM
share Share

नवादा/हिसुआ, हिसं/संसू। दीपावली पर्व के पूर्व नवादा और हिसुआ शहर के सात खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई और नमूना संग्रह किया गया। खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी मुकेश कश्यप ने छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल रोड नवादा स्थित बनारसी स्वीट्स का निरीक्षण कर 30 किलो मीठा खोआ का बिना निर्माण तिथि व बैच नंबर का पैकेट जब्त किया गया। नमूना भी जांच के लिए संग्रहित किया गया। नवादा के अस्पताल रोड स्थित पूजा स्वीट्स से डोडा बर्फी व गोंद लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। नवादा सद्भावना चौक स्थित कावेरी स्वीट्स से काजू गजक का नमूना संग्रहित किया गया जबकि नवादा सद्भावना चौक स्थित गणपति स्वीट्स से लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया। इधर, हिसुआ स्थित पूजा स्वीट्स का निरीक्षण किया गया, जिस क्रम में पांच किलो संदूषित लड्डू को नष्ट किया गया जबकि लड्डू और छेना मिठाई का नमूना संग्रह किया गया। हिसुआ स्थित सीजन संदेश श्रवण तिलकूट भंडार के निरीक्षण के क्रम में 10 किलो संदूषित लड्डू जब्त कर नष्ट किया गया तथा नमूना संग्रह किया गया। हिसुआ में ही न्यू सत्यम केक पैलेस में लड्डू व छेना का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी ने बताया कि कुल 11 संदिग्ध नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जबकि जांच व नमूना संग्रह के साथ ही सभी प्रतिष्ठान संचालकों को एफएसएसआर 2011 के अनुसार साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें