दो महिला सहित पांच की मौत, मिले 226 पॉजिटिव
नवादा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तांडव मचाने की ओर बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। जिलेभर में कोविड-19 से अप्रैल महीने के दौरान अबतक 17 मौतें हो...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
नवादा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तांडव मचाने की ओर बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। जिलेभर में कोविड-19 से अप्रैल महीने के दौरान अबतक 17 मौतें हो चुकी है। देखा जाएं, तो इस माह में हरेक 37 घंटे के अंतराल पर एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जिला स्वास्थ्य समिति ने पिछले 48 घंटों में 04 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की है, जबकि बुधवार दोपहर भी सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी। महिला लाइनपार मिर्जापुर की निवासी थी। उनका नाम सावित्री देवी बताया जाता है। उनके पति डॉ. रामनारायण चौधरी खगड़िया स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ व प्रभारी सिविल सर्जन के तौर पर कार्यरत रहे है। बुधवार दोपहर बाद वे पत्नी की स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पावापुरी रेफर किया गया था। लेकिन विम्स में बेड उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिली, जिसके बाद महिला का इलाज सदर अस्पताल में ही जारी था। इलाज के दौरान ही उन्होंने आखिरी सांस ली। इधर, न्यू एरिया वार्ड संख्या 07 निवासी अहिल्या सिन्हा का भी निधन बुधवार सुबह हो गया। उनका इलाज सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में जारी था। नरहट निवासी कोरोना पॉजिटिव शिशुपाल सिन्हा की भी मौत बुधवार सुबह हो गई, वर्तमान में वह रांची के बिरसा चौक के पास निवास कर रहे थे। जिले में कोरोना से अबतक 45 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। इनमें 28 लोगों की मौत कोविड-19 से उत्पन्न संकटकाल के पहले चरण में हो चुकी है।
जिले में संक्रमण दर बढ़ा, नित बढ़ रहे पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी हुई है। नित नए पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। मंगलवार को जिले में 226 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या 2525 हो गई है। फिलहाल, जिलेभर में कोविड-19 के 1514 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 1496 लोगों का इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है, तो 18 लोगों को डीसीएचसी में भर्ती किया गया है। जहां उन्हें ऑक्सीजन और आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ पर्याप्त चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
120 लोगों ने जीत ली कोरोना से जंग
जिलेभर में होम आईसोलेशन व कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत 120 लोगों ने मंगलवार को कोरोना से जंग जीत ली है और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। कोरोना संक्रमणकाल के दौरान जिले में अबतक 6279 लोग कोरोना संक्रमित हुए है, जिनमें 4740 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 45 लोगों की असामयिक मौत हो गई है। कोरोना संक्रमितों के घर को संक्रमण केन्द्र मानकर कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। वर्तमान दौर में जिलेभर में 181 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
-------------------
लोगों की लापरवाही चरम पर, बरत रहे कोताही
धीरे-धीरे कर कोरोना संक्रमण का असर अब गहराने लगा है। एकतरफ तेजी से संक्रमित की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ मौतों का सिलसिला भी बढ़ा है। लेकिन जिलावासी कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में कोताही बरत रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, बुधवार को श्रेणी 02 की दुकानें खुलनी थी। बावजूद जिला मुख्यालय के विभिन्न बाजारों में श्रेणी 03 की दुकान व प्रतिष्ठान भी चोरी-छुपे खुले नजर आएं। कई छोटे-छोटे वाहनों पर अब भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। ई-रिक्शा, टेम्पो और बसों पर संख्या से भी अधिक यात्री बिठाए जा रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन शुक्रवार से जारी चार दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।