Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाFire Safety Training in Schools Awareness Programs Launched in Nawada

सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे आग पर काबू पाने के गुर

पेज छह युवा पेज के लिएसरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे पर काबू पाने केसरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे पर काबू पाने केसरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे पर काबू पाने केसरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 24 Nov 2024 04:16 PM
share Share

नवादा, निज प्रतिनिधि जिला के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को आज से बचाव के तरीके बताए जाएंगे इसके लिए विभाग की ओर से अग्निशाम विभाग की मदद ली जाएगी अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मी स्कूलों में जाकर बच्चों को आग लगने पर बचाव के तरीके बताएंगे। इसको लेकर स्कूलों में अग्नि सुरक्षा पर 40 मिनट की विशेष कक्षा का संचालन किया जाएगा। जिले के स्कूलों में प्रशिक्षण क्लास शुरू करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्कूलों में अग्नि सुरक्षा विषय पर अभियान चलाने का निर्णय लिया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में 40 मिनट की कक्षाएं आयोजित की जायेंगी। किस दिन किस स्कूल में कक्षाएं आयोजित होंगी, जिला शिक्षा कार्यालय पर सूची तैयार की जाएगी। इस 40 मिनट की विशेष कक्षा में अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मी बच्चों एवं शिक्षकों को आग पर काबू करने के लिए तरीके की जानकारी देंगे। इसके अलावा स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को आग पर काबू पाने की जानकारी दी जायेगी ताकि बच्चे घर के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी दे सकें। अग्नि सुरक्षा थीम पर आयोजित होगा क्विज जिले के सरकारी स्कूलों में अग्नि सुरक्षा थीम पर क्विज और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक के जरिये आम लोगों को भी जागरूक करेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में होर्डिंग और फ्लैक्स के जरिये भी अग्नि सुरक्षा के तरीके के बारे में बच्चों को जागरूक किया जायेगा। क्विज, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से बताये गये विभिन्न तरीके से जुड़े सवाल और थीम पर बच्चे अपनी सजगता का परिचय देंगे। विभागीय अधिकारी ने बताया कि अग्नि सुरक्षा को लेकर हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए। स्कूल में इस तरह का आयोजन होता है तो बच्चे अपने अभिभावक और रिश्तेदारों को बतायेंगे। स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण क्लास में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से फायर एक्सटिंग्युशर हैंडल करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही स्कूलों के हेड मास्टरों को स्कूलों में फायर एक्टिंग्युशर लगाने और समय पर उसकी रीफिलिंग के लिए भी जागरूक किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें