काशीचक में तीस बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख
काशीचक, एसंप्रखंड क्षेत्र के सुभानपुर गांव के बधार में अचानक आग लग गई। जिससे करीब तीस बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

काशीचक, एसं प्रखंड क्षेत्र के सुभानपुर गांव के बधार में अचानक आग लग गई। जिससे करीब तीस बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तरीपर खन्धा में बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था। बिजली प्रवाहित होते ही तार से चिंगारी निकली और गेहूं के खेतों में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिससे गांव के दक्षिण स्थित पकरीबरावां अंचल का थालपोश और उसरी गांव के बधार में भी लगी फसलें भी जलने लगी। तीनों गांव के उत्साही युवकों ने जान की बाजी लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक सच्चिदानंद सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, उमेश सिंह समेत कई किसानों की फसल जल गई। दमकल के पहुंचने से पहले आग बुझ चुकी थी । सीओ दिव्यांशु कुमार साह ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है। बिजली विभाग के जेई को टूटे तार की मरम्मत का निर्देश दिया गया है। अब राजस्व कर्मचारी पीड़ित किसानों से मिलकर फसल क्षति का आकलन करेंगे। ------ वारिसलीगंज में आग लगने से डेढ़ लाख रुपये की बिचाली राख वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज खरांठ पथ पर मकनपुर फ्यूल पम्प के समीप स्थित एक बिचाली की पुंज में अचानक आग लग गई। जिससे करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की बिचाली जल कर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू का प्रयास विफल रहा। इसकी सूचना पर वारिसलीगंज थाना से पहुंचा मिनी दमकल भी आग पर काबू नहीं कर पाई। इसके बाद नवादा से बड़ा अग्निशमन वाहन पहुंचा। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। मिली सूचना के अनुसार मकनपुर ग्रामीण बबलू सिंह का बिचाली प्रेस खरांठ पथ में मकनपुर गांव के पास स्थित है। रविवार की दोपहर अचानक करीब 50 हजार बिचाली के लगे पुंज से निकलते धुंए पर लोगों की नजर पड़ी। तब आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहां पर जुट गए। स्थानीय लोग पास के वाहन धुलाई केंद्र के प्रेसर मशीन से आग पर काबू करने का प्रयास में जुट गए। लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा। इस बीच थाना से पहुंची मिनी दमकल भी कारगर नहीं हो पाया। तब नवादा से बड़ा अग्निशमन वाहन पहुंचा। परंतु उसमें पर्याप्त पानी नहीं था। इस बीच पास स्थित एक ट्यूवेल से पानी भरकर आग पर काबू पाया। पुंज मालिक के अनुसार घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का बिचाली जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। जो बचा है, वह मवेशी के चारे के लायक नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।