मुफस्सिल में आग, लाखों की फसल राख, तीन मवेशी जले
जिले में एक दर्जन से अधिक जगहों पर अगलगी की भीषण घटनाएं हुईं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में आग लगने से लाखों की गेहूं की फसल खाक हो गयी। जबकि घटना में तीन मवेशियों के बुरी तरह से झुलस...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले में एक दर्जन से अधिक जगहों पर अगलगी की भीषण घटनाएं हुईं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में आग लगने से लाखों की गेहूं की फसल खाक हो गयी। जबकि घटना में तीन मवेशियों के बुरी तरह से झुलस जाने की खबर है। ताजा घटनाक्रम में अषाढ़ी गांव में मनोज सिंह के पूंज में आग लग जाने व बाद में गोशाला में आग पकड़ लेने से एक भैंस व दो बकरियां बुरी तरह से झुलस गये। घटना में तीन बड़े पुआल का पूंज पूरी तरह से खाक हो गया। ग्रामीण बिट्टू कुमार के मुताबिक आपसी जनसहयोग से आग पर काबू पाया गया। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार से आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इधर, ओढ़नपुर गांव में कई किसानों की गेहूं की फसल आग लगने खाक हो गयी। ग्रामीणों के मुताबिक सुनील सिंह, तरूण सिंह, ओंकार सिंह, प्रदीप महतो आदि कई किसानों की फसल खाक हो गयी। करीब 10 लाख का नुकसान बताया जाता है।
समाय व मधनपुर में बीस बीघे में लगी फसल राख
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय व मधनपुर गांव में बीस बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी। घटना बुधवार को घटी बतायी जाती है। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों ही गांवों में करीब दस-दस बीघे में लगी फसल जल गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इधर, पकरीबरावां के थालपोस, हिसुआ के मल्लुका बिगहा व नारदीगंज के हंडियों में भी अगलगी से लाखों की क्षति बतायी जाती है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी जगहों पर आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।