मॉब लिंचिंग में अज्ञात पर हुई प्राथमिकी दर्ज
मॉब लिंचिंग में अधेड़ महिला की मौत के मामले में दूसरे दिन 12 सितम्बर की रात गया जिले के फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मृतका की बेटी मीनू देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात लोगों को...
मॉब लिंचिंग में अधेड़ महिला की मौत के मामले में दूसरे दिन 12 सितम्बर की रात गया जिले के फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मृतका की बेटी मीनू देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। आरोप है कि लोगों ने बच्चा चोर के शक पर महिला को पीटा, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इससे पूर्व मृतका की लाश का पोस्टमार्टम गया मेडिकल कॉलेज में कराया गया व लाश परिजनों को सौंप दी गयी। परिजनों द्वारा लाश को लेकर मंझवे में रविवार को सड़क जाम कर दिया गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा- बुझा कर वहां से जाम हटाया। फतेहपुर थाने के एसएचओ भरत साह ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मृतका के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अनुसंधान में मामले का खुलासा होगा।
नगमा स्कूल के पास की घटना
घटना 11 सितम्बर की दोपहर फतेहपुर थाना क्षेत्र के भुनेश्वर उच्च विद्यालय मंझला-नगमा, नवादा के समीप हुई थी। लोगों ने बच्चा चोर के शक पर एक महिला को बुरी तरह से पीट दिया था। परिजनों द्वारा उसे सिरदला पीएचसी लाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। नवादा ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी थी। मृतका 55 वर्षीया शांति देवी गया जिले की सीमा से सटे नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र की सांढ़ पंचायत के अंगरा गांव के रामजनम प्रसाद की पत्नी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।