Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाFinal Phase of PACS Elections in Hisua Nomination Process Begins

हिसुआ : नामांकन आज से, बनाए गए तीन काउंटर

हिसुआ प्रखंड में पांचवें और अंतिम चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होगा। सभी दस पैक्सों में अध्यक्ष और सदस्य के लिए नामांकन की पूरी तैयारी की गई है। नामांकन 21 नवंबर तक चलेगा, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 19 Nov 2024 03:39 PM
share Share

हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ प्रखंड में पांचवें व अंतिम चरण में पैक्स चुनाव होगा। इसे लेकर मंगलवार से नामांकन शुरू होगा। प्रखंड के सभी दस पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य के लिए नामांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद सिंह ने बताया कि नामांकन को लेकर तीन काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर संख्या 01 पर तुंगी, हदसा, कैथिर, काउंटर संख्या 02 पर सोनसा, बजरा, दोना और काउंटर संख्या 03 पर धनवां, छतिहर, पचाढ़ा और चितरघट्टी पैक्स के लिए नामांकन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर दो हेल्प डेस्क बनाया गया है। हेल्प डेस्क पर पंचायत तकनीकी सहायक विकास कुमार वर्मा नोडल अधिकारी होंगे। दोनों काउंटर पर तीन-तीन सहायक उपलब्ध होंगे। बता दें कि नामांकन 21 नवंबर तक होगा। 22 और 23 नवंबर को संवीक्षा, 26 नवबंर को नाम वापसी और 03 दिसम्बर को मतदान होगा। इधर, पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में चुनावी हलचल तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में जुटे हुए हैं। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक जोड़-घटाव कर रहे हैं। संभावित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। बीडीओ ने अधिकारियों संग की बैठक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद सिंह ने पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने नामांकन के दौरान होने वाली कार्रवाई से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न पदों के लिए 60 एनआर कट चुके हैं। 11 से 03 बजे तक नामांकन का कार्य होगा, जबकि 2:45 बजे हेल्प डेस्क सेंटर बंद कर दिया जायेगा। नामांकन प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें