एक लाख रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, छह जख्मी
एक लाख रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर हुई मारपीट में छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी अमावां गांव में मंगलवार की देर शाम घटी बतायी जाती है। घटना में घायल सभी...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
एक लाख रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर हुई मारपीट में छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी अमावां गांव में मंगलवार की देर शाम घटी बतायी जाती है। घटना में घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में कृष्णबल्लभ प्रसाद का बेटा गौतम कुमार, प्रवीण कुमार का बेटा कन्हैया कुमार, स्व. सिद्धेश्वर सिंह का बेटा बबलू कुमार, शिवशंकर का बेटा दिव्यमोहन, प्रवीण कुमार को बेटा कुश कुमार व अजय कुमार का बेटा शिवम कुमार शामिल हैं। इनमें से गौतम कुमार को बुधवार को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस को दिये गये बयान में गौतम कुमार ने कहा कि घटना के वक्त वह अपने जमीन में मिट्टी भराई का काम करा था। इसी बीच आरोपितों ने वहां आकर काम रोक दिया व एक लाख रंगदारी की मांग की। उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडा, कुदाल व ईंट-पत्थरों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। ग्रामीणों के जुटने पर आरोपित भाग निकले। सात लोगों को इस मामले में आरोपित किया गया है। आरोपितों में हरिनंदन राजवंशी का बेटा चंदन राजवंशी, स्व. बुंदेल यादव का बेटा उपेन्द्र यादव, उमेश यादव का बेटा विकास कुमार उर्फ छोटू यादव, स्व. भीखो यादव का बेटा जगदीश यादव, बालक यादव का बेटा पप्पू यादव, देव यादव का बेटा दिनेश यादव और छोटन यादव का बेटा ब्रह्मदेव यादव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।