Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFarmers Face Fertilizer Shortage in Nawada Amid Wheat Sowing

डीएपी खाद के लिए मारामारी, बिस्कोमान पर उमड़ी किसानों की भीड़

नवादा जिले में धान की कटनी और गेहूं की बुआई के दौरान खाद की भारी मांग है। किसान खाद की पर्ची के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं। बिस्कोमान भवन पर भीड़ के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 3 Dec 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में धान की कटनी एवं गेहूं की बुआई का कार्य परवान पर है। गेहूं की बुआई को लेकर खाद की जबरदस्त मांग है। किसान खेती छोड़ कर खाद की पर्ची कटाने के लिए लाइन में लग रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को नवादा स्थित बिस्कोमान भवन पर किसानों की भीड़ से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जा गयी। उर्वरक के लिए बेहाल किसान घर से निकाल कर महिलाओं को भी लाइन में लगाने के लिए विवश हो गए हैं। स्थिति यह है कि बड़े किसानों को अधिक खाद लेने में भारी पसीना बहाना पड़ रहा है। अभी नियमानुकूल सभी को दो बोरी खाद ही मिल पा रही है। बिस्कोमान भवन में कतार में खड़े कई किसानों ने बताया कि सुबह सात बजे ही लाइन में लगने के लिए पहुंच गए थे लेकिन दोपहर बाद तक खाद नहीं मिल सकी है। बिस्कोमान के सहायक गोदाम प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि रबी सीजन के लिए डीएपी की यह पहली खेप है। दो हजार बैग डीएपी मिला है जबकि एपीएस मिक्सचर भी 800 बैग उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा यूरिया का 2500 बैग उपलब्ध है इसलिए किसानों को फिलहाल परेशान होने की जरूरत नहीं है। विधि-व्यवस्था के लिए चार-एक का पुलिस बल तैनात सोमवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ने के कारण एक हवलदार और चार आरक्षी को तैनात करने की बाध्यता रही। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए तथा विधि व्यवस्था को ध्यान में रखकर स्थानीय थाना से मदद की गुहार लगाई गई, जिसके बाद से खाद वितरण किया जा रहा है। किसानों की भीड़ को देखते हुए प्रति किसान आधार पर दो बैग डीएपी वितरण की व्यवस्था की गई है। खुले बाजार में डीएपी खाद की किल्लत की बात किसान बता रहे हैं हालांकि जिला कृषि विभाग इसकी निगरानी भी कर रहा है। खुले मार्केट से निराश किसान भी अंतत: बिस्कोमान पहुंच रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि डीएपी खाद की कीमत 1250 रुपये और यूरिया की कीमत 268 रुपए है, जबकि खुले बाजारों में डीएपी दो हजार तो व यूरिया साढ़े तीन सौ रुपए बोरी की दर पर दुकानदार बेच रहे हैं। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि ऐसी शिकायत मिलने पर कृषि विभाग जल्द ही छापेमारी करेगा। उन्होंने बताया कि रबी की बुआई के मद्देनजर खाद की नई खेप दो-तीन दिन में फिर से उपलब्ध कराया जाएगा। क्षेत्रीय पदाधिकारी रख रहे थे निगरानी सोमवार को किसानों की भारी भीड़ बिस्कोमान भवन पर उमड़ पड़ने के कारण खुद क्षेत्रीय पदाधिकारी कुणाल कुमार अपने निर्देशन में खाद वितरण कराते देखे गए। सेल्स वुमेन सह एमटीएस प्रीतम कुमारी पर्ची काटने का जिम्मा संभाल रही थीं। पुलिस बल की तैनाती के कारण भारी भीड़ के बावजूद सहजता से खाद का वितरण होता रहा। उल्लेखनीय है कि कई बार बिस्कोमान भवन में खाद को लेकर खींचतान के क्रम में पथराव और अन्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो जाती रही है। खाद की वर्तमान उपलब्धता : खाद बैग एमटी डीएपी 2000 100 एपीएस 800 40 यूरिया 2500 112

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें