अनिवार्य रूप से लगाएं मास्क, सरकारी नियमों का करें पालन
वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों को सामाजिक तौर पर जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर स्कूल में फल-सब्जी मंडी के विक्रेताओं को मास्क लगाने...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों को सामाजिक तौर पर जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर स्कूल में फल-सब्जी मंडी के विक्रेताओं को मास्क लगाने और सैनेटाइजर के उपयोग की जानकारी दी गयी, उन्हें इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। डीएम यशपाल मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने विक्रेताओं को मास्क बांटा और सैनेटाईजर भी दिया। इस वितरण कार्यक्रम में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, ओएसडी प्रशांत अभिषेक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक एवं कांग्रेस नेता डॉ. अनुज सिंह, नगर परिषद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, आपदा शाखा प्रभारी विश्वजीत कुमार, एसडीसी राजीव रंजन, कांग्रेस नेता संजय पासवान उर्फ डीसी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। गांधी इंटर स्कूल, नवादा के परिसर में अस्थायी रूप से दुकान लगा रहे सब्जी विक्रेताओं के बीच सूती मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण किया गया। डीएम ने फल-सब्जी विक्रेताओं को हमेशा मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया और करोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने ग्राहकों से भी सामाजिक दूरी बनाकर खरीदारी करने की अपील की।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इसे रोकने के लिए सबसे अच्छा उपाय मास्क पहनना और साफ-सफाई का ध्यान रखना है। ऐसे में सभी सब्जी-विक्रेताओं को मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कहा कि इतनी भयावह स्थिति को देखते हुए समाज में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। आम जनमानस को मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत बताया। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पासवान उर्फ डीसी, दिलीप कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार आदि आम नागरिकों ने भी मिलजुल कर मास्क का वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।