Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाEnthusiasm for vaccinations among those 18 to 44 years old

18 से 44 वर्ष वालों में टीका लेने के लिए उत्साह

जिलेभर के चुनिंदा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को रविवार से कोरोना का टीका दिया जायेगा। राज्य सरकार ने शनिवार को इसका एलान कर दिया है। 09 मई यानि रविवार से 18 साल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 9 May 2021 11:30 AM
share Share

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिलेभर के चुनिंदा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को रविवार से कोरोना का टीका दिया जायेगा। राज्य सरकार ने शनिवार को इसका एलान कर दिया है। 09 मई यानि रविवार से 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि 18-44 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण 09 मई से शुरु होगी। टीकाकरण कराने के पहले पंजीकरण और टाइम स्लॉट की बुकिंग होनी चाहिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हो गई। नवादा के युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सदर अस्पताल में रविवार को टीका लगवाने के लिए उपलब्ध सीटें घंटेभर में बुक हो गई। जबकि अन्य प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना टीका लगवाने को लेकर लोगों में काफी जोश दिखा। शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, नरहट, वारिसलीगंज, पकरीबरावां, रजौली, रोह, नवादा सदर अस्पताल, सदर पीएचसी, मिर्जापुर अर्बन पीएचसी, अंसारनगर अर्बन पीएचसी में सीटें बुक हो चुकी थी। कुछेक प्रखंडों में ही सीटें बची दिखी। सिरदला, गोविन्दपुर, कौआकोल, मेसकौर आदि जगहों पर कुछ ही सीटें बची थी। प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल पर एक दिन में 125 लोगों का टीकाकरण हो सकेगा।

01 मई से लगना था कोरोना का टीका, नहीं हुआ था शुरु

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 01 मई से 18-44 आयुवर्ग वाले लोगों के लिए कोरोना टीका लगवाने की घोषणा की थी। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण मई के पहले और दूसरे सप्ताह में इस आयुवर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरु नहीं हो सका। हालांकि बिहार सरकार को अब टीके की 3.5 लाख डोज प्राप्त हुई है। जिसके बाद नवादा में भी 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरु हो गया है। 01 मई 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले लोग ही इसके पात्र होंगे। साथ ही कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सा केन्द्र पर टाइम स्लॉट बुक कराना होगा। इस बार ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। टीकाकरण सत्र स्थल पर जाने के समय लाभुकों को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें