Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाElection Preparations Reviewed in Kauakol Ensuring Peaceful and Fair Voting

एसडीएम ने लिया पैक्स चुनाव की तैयारियों का जायजा

कौआकोल में सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बुधवार को पैक्स चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बूथों की भौतिक स्थिति, आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा की जानकारी ली। एसडीएम ने प्रशासन को शांतिपूर्ण चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 21 Nov 2024 05:00 PM
share Share

कौआकोल। एक संवाददाता सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बुधवार को कौआकोल प्रखंड कार्यालय पहुंच चल रहे पैक्स चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दरम्यान उन्होंने प्रखंड के बूथों की भौतिक तथा भौगोलिक स्थिति, बूथों पर मतदाताओं को दिए जाने वाली आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल किया। इस दरम्यान एसडीएम ने कौआकोल बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार को कई तरह के आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि जिला प्रशासन हरहाल में शांति पूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर कटिबद्ध है। वैसे बूथों पर विशेष ध्यान रखे जाएं जो संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील के दायरे में आते हैं। वहां पर प्रशासन की पैनी निगाह रखा जाए। किसी भी हालत में वहां असमाजिक तत्वों को हावी होने नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि किसी प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया जाए। तथा वैसे प्रत्याशी जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े जाएं उनके विरुद्ध आवश्यक तर्क संगत कानूनी कार्रवाई किए जाएं। वैसे प्रत्याशी पर पैनी नजर रखा जाए जिनके बारे मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर उन्हें दृगभ्रमित करने या डराने धमकाने के कार्य किए जा रहे हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें