करंट से अधेड़ की मौत, विरोध में जाम
अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानंदपुर-बेला गांव के समीप हाईटेंशन (33 हजार वोल्ट) तार से टकराकर एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की बतायी जाती है। घटना के बाद...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानंदपुर-बेला गांव के समीप हाईटेंशन (33 हजार वोल्ट) तार से टकराकर एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की बतायी जाती है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया व विरोधस्वरूप घंटों हंगामा किया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के सिद्धार्थ नगर के स्व. पाड़ी यादव के 51 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गयी। वह नरहट थाना क्षेत्र का मूल निवासी था। परंतु पिछले कुछ वर्षों से अपनी बेटी-दामाद के साथ महुली गांव में रह रहा था। घटना के वक्त वह मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच महानंदपुर-बेला गांव के समीप खेतों में झूल रहे 33 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया, जिससे बुरी तरह से झुलस कर उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया व मुआवजे को लेकर घंटों अड़े रहे।
हिसुआ-नारदीगंज में रात भर बिजली गुल
घटना के बाद बिजली विभाग ने उस क्षेत्र से होकर गुजरी बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। जिससे हिसुआ व नारदीगंज पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी और पूरी रात इन क्षेत्रों में आपूर्ति ठप रही। उधर, अकबरपुर पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया व रात करीब 11 बजे लाश उठाकर सदर अस्पताल भेजा। इस बीच परिजनों को पारिवारिक लाभ के बीस हजार का चेक दिया गया। अकबरपुर एसएचओ मुन्ना कुमार वर्मा के मुताबिक बिजली विभाग से मिलने वाली राशि की प्रक्रिया विधिवत शुरू की जाएगी, ताकि पीड़ित परिजनों को राहत दिलायी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।