Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाEight shops sealed for violation of rules

नियमों के उल्लंघन पर आठ दुकानें की गईं सील

हिसुआ में दो, नारदीगंज में पांच और और वारिसलीगंज में शुक्रवार को एक दुकान को सील किया गया। सभी ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया था। हिसुआ स्थित गया रोड में एक दुकान को सील होने के बाद भी हिसुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 8 May 2021 05:50 PM
share Share

हिसुआ/नारदीगंज/वारिसलीगंज। हिटी

हिसुआ में दो, नारदीगंज में पांच और और वारिसलीगंज में शुक्रवार को एक दुकान को सील किया गया। सभी ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया था।

हिसुआ स्थित गया रोड में एक दुकान को सील होने के बाद भी हिसुआ बाजार के दुकानदार बाज नहीं आये। शुक्रवार को नवादा रोड के एक दुकानदार की दुकान को सील किया गया। हिसुआ-नवादा मेन रोड में बैंक ऑफ इंडिया से थोड़ी दूर पर स्थित सुधीर कुमार कंधवे की दुकान सील कर दी गई। सुबह बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, सीओ नीतेश कुमार और थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल सहित पुलिस टीम सूचना पर वहां दल-बल के साथ पहुंची और दुकान को सील किया।गौरतलब हो कि गुरुवार को गया रोड स्थित शैलेंद्र कुमार की दुकान को अधिकारियों ने सील किया था। वहां भी दुकान खोलकर दुकानदारी की जा रही थी। लोग हिसुआ में कई दुकानदारों को नहीं मानने और धड़ल्ले से दुकान खोलकर निर्माण सामाग्री को बेचने का आरोप लगा रहे हैं। नारदीगंज में अधिकारियों ने बाजार की पांच दुकानों को सील कर दिया। प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि नारदीगंज बाजार में दुकानदार लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। चुपके से दुकानों को खोलकर सामान बेच रहे हैं। प्रखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अमिता सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय ने पुलिसबल के साथ नारदीगंज बाजार की स्थिति का जायजा किया। वारिसलीगंज के सीओ उदय प्रसाद ने गुरुवार को लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में दुकान को सील करते हुए दुकानदार के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज मामले में कहा गया है कि बाजार में लॉकडाउन में विभिन्न दुकानदारों द्वारा दुकान खोल कर सामान की बिक्री किये जाने की जानकारी के बाद छापेमारी की गई। इसी कड़ी में जांच के दौरान ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक ज्वेलर्स दुकान के मालिक दुकान खोल कर सामान की बिक्री कर रहे थे। दुकान को सील कर दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें