अवैध खनन रोकने के लिए उठाए जाएंगे प्रभावी कदम
जिले में पहाड़ों व अभ्रक के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। रजौली के सवैयाटांड स्थित शारदा माइन्स का लीज समाप्त हो गया है। इसका बंदोबस्ती कर वहां फिर इसे लीज पर देने की व्यवस्था...
नवादा/रजौली। निप्र/एप्र
जिले में पहाड़ों व अभ्रक के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। रजौली के सवैयाटांड स्थित शारदा माइन्स का लीज समाप्त हो गया है। इसका बंदोबस्ती कर वहां फिर इसे लीज पर देने की व्यवस्था की जाएगी। ये बातें सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री जानकी राम ने रजौली के शारदा माइन्स का निरीक्षण कर नवादा लौटने के बाद सर्किट हाउस में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में कही।
उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं खनन विभाग के सहयोग से शारदा माइन्स की बंदोबस्ती की बात चल रही है। जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले या सूबे में कहीं भी पहाड़ों व अभ्रक आदि का अवैध उत्खनन किए जाने की सूचना मिलती है तो उसपर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में खनन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि वे अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की कार्रवाई करें । जिले में अवैध बालू का उत्खनन के साथ-साथ पहाड़ों की उत्खनन , अभ्रक का उत्खनन रोकने की दिशा में भी मंत्री ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही बंद पड़े खदानों का लीज चालू करेगी , जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो। इससे पहले मंत्री जनक राम गुरुवार को रजौली प्रखंड के सवैयाटांड पंचायत स्थित बंद पड़े शारदा माइका माइन्स का मुआयना किया। मुआयना के दौरान उन्होंने माइंस की भौगोलिक स्थिति व वहां पर अवैध खनन में जुटे माइका माफिया व मजदूर की वस्तुस्थिति का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने खनन समेत अन्य विभागीय पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। बंद पड़े शारदा माईका माइंस में अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग द्वारा रजौली अनुमंडल पुलिस- प्रशासन के सहयोग से समय-समय पर किए जाने वाले छापेमारी को लेकर स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। खनन मंत्री ने कहा कि वर्षों पहले यहां पर माइका के खनन के लिए टेंडर हुआ करता था। कंपनी का लीज खत्म होने के बाद यहां अवैध खनन होने लगी है। बिहार में कई जगहों पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई है। इसी क्रम में वे माइंस का आकलन करने नवादा पहुंचे हैं। माइंस का स्थल निरीक्षण करने के बाद इस बात के खुलासे हुए हैं कि बंद पड़े शारदा माइका माइंस में अवैध खनन हो रहा है। खनन अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन को रोकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। पूरी कोशिश रहेगी कि स्थानीय अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी कर अवैध खनन को रोकने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। मौके पर मौजूद वन विभाग के एसीएफ शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि स्थल निरीक्षण करने के बाद पता चलता है कि यहां पर अवैध खनन हो रहा है। समय-समय पर छापेमारी कर इसको रोकने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, नालंदा जिला भाजपा प्रभारी नवीन केसरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, मनोज कुमार पचाढ़ा, प्रवक्ता अवनी कांत भोला, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, रवि गुप्ता, सहायक निदेशक खान विजय प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन आदि उपस्थित थे। इससे पहले नवादा पहुंचने पर खान एवं भूतत्व मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन के संबंध में बातचीत भी की। रजौली से नवादा लौटने के क्रम में वीआईपी के जिलाध्यक्ष आदि ने भी मंत्री का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।