Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाEducation of children from ninth to 12th started on DD Bihar

डीडी बिहार पर नौवीं से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर व लॉकडाउन के बाद कई दिन बीत जाने के बाद जिले के हाई व इंटर स्कूलों के बच्चों के लिए मंगलवार को काफी खुशगवार रहा। डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 12 May 2021 06:10 PM
share Share

नवादा। निज प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर व लॉकडाउन के बाद कई दिन बीत जाने के बाद जिले के हाई व इंटर स्कूलों के बच्चों के लिए मंगलवार को काफी खुशगवार रहा। डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम की शुरू जैसे ही सुबह शुरू हुई। बच्चे टीवी स्क्रीन के कागज व कलम लेकर बैठ गए। पहले दिन नौवीं व दसवीं के बच्चों के लिए दस बजे से 11 बजे तक तथा 11 एवं 12वीं के बच्चों के लिए 11 बजे से 12 बजे तक शैक्षणिक पाठ का प्रसारण किया गया। पहले दिन रसायन विज्ञान व भौतिकी से पाठ पढ़ाए गए। रसायन में पदार्थ व इसके प्रकार आदि के बारे में बच्चों को बताया गया जबकि भौतिकी में प्रकाश आदि के बारे में बताया गया।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम की तैयारी की है। हर क्लास 16 से 17 मिनट तक चली। एक घंटे में अलग-अलग विषय की तीन क्लास हुई। विद्यार्थियों को कोरोना काल में स्वस्थ रहने का भी पाठ पढ़ाया गया।

जिले के 208 स्कूलों के हजारों बच्चे लाभान्वित

दूरदर्शन पर कक्षाएं चलने से जिले के 208 हाई व इंटर स्कूलों के हजारों बच्चे लाभ ले रहे हैं। कक्षाओं के लिए डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार करने में तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने दिया है। हाई स्कूल के शिक्षकों की मदद से विषय विशेषज्ञों ने इन कक्षाओं के लिए ई-कंटेंट तैयार किया है। किस दिन किस विषय की पढ़ाई होगी, यह प्रसारण के एक दिन पहले बताया जा रहा है।

पिछले साल भी लगी थी टीवी पर क्लास

बीते वर्ष भी दूरदर्शन पर ये कक्षाएं लगाई गई थी। पिछले वर्ष 4 मई से छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए प्रसारण शुरू गया था । कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए कक्षाएं 20 अप्रैल तो कक्षा 1 से 5 के लिए कक्षाएं 30 मई से शुरू की गई थीं। इसे 5 घंटे के अंदर दो टाइम स्लॉट में प्रसारित किया जाता था। ज्ञात हो, 31 मई को सभी छात्रों को गांधी की पाती का वीडियो भी दिखाया गया था।

बच्चों के सवालों का जवाब एप पर

9वीं से इंटर तक के बच्चे टीवी पर भले सवाल नहीं पूछ सकते, लेकिन उन्नयन बिहार एप पर इसकी व्यवस्था की गई है। इस एप से शिक्षक और आईआईटी के स्टूडेंट भी जुड़े हैं, जो बच्चों के प्रश्न का उत्तर देंगे। इस एप को एंड्रायड 4.0 और इससे ऊपर के वर्जन वाले मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। इस पर एनिमेटेड विडियो के साथ टेस्ट की भी सुविधा है। प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें