Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाE Disection Forum made for children 39 s questions and answers

बच्चों के सवाल-जवाब के लिए बना ई डिशक्शन फोरम

कोरोना महामारी में ऑनलाइन पढ़ाई की परेशानी झेल रहे सरकारी स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को कोर्स से संबंधित सवालों का जवाब अब एक क्लिक में मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाFri, 21 May 2021 02:30 PM
share Share

नवादा। निज प्रतिनिधि

कोरोना महामारी में ऑनलाइन पढ़ाई की परेशानी झेल रहे सरकारी स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को कोर्स से संबंधित सवालों का जवाब अब एक क्लिक में मिल जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए ई लोटस फोरम डिशक्शन फोरम वेब लिंक बनाया गया है। इस फोरम पर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही जो विषय या चेप्टर समझ में नहीं आ रहा है। उससे संबंधित सवाल वेब लिंक पर बॉक्स में अपना सवाल टाइप करना होगा। उसके बाद विषय विशेषज्ञ शिक्षक उस सवाल का जवाब फोरम के माध्यम से ऑनलाइन बच्चों को उपलब्ध कराएंगे। डीपीओ समग्र शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा तथा संभाग प्रभारी उदय शंकर ने बताया कि जिले के प्रारंभिक , हाई, इंटर तथा ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षकों को संबंधित लिंक http/bepclot.bihar.gov.in-how to use पर रजिस्टर करने का निर्देश दिया गया है।

ई लोटस लाइब्रेरी से किताबें की जा सकेंगी अपलोड

ई लोटस फोरम पर सवाल पूछने वाले बच्चों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से पहले ही ई लोटस लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है। इस लाइब्रेरी पर पहली से बारहवीं तक की सभी कोर्स की किताबें अपलोड की गई है। इन किताबों को डाउनलोड कर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकते हैं। इसके साथ ही ई लोटस फोरम के माध्यम से बच्चों को जहां पर सवालों को समझने में कठिनाई हो रही है। वहां पर वे अपने सवालों का जवाब भी तुरत जान लेंगे। इसके साथ ही दूरदर्शन बिहार पर हाई व इंटर स्कूलों के बच्चों के लिए एक-एक घंटे का शैक्षणिक प्रसारण किया जा रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई कोरोना काल में आसान हो गई है।

शिक्षक भी जानकारी पा सकते हैं

ई लोटस फोरम पर शिक्षकों को भी अपने सवाल का जवाब जानने के लिए आप्शन दिया गया है। लिहाजा बच्चों के साथ ही शिक्षकों को जहां भी समझने में परेशानी होगी। वहां पर वे ऑनलाइन अपनी जानकारी को पुख्ता कर सकेंगे। ई लोटस फोरम के आने से जिले के शिक्षकों व बच्चों में खुशी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें