कोविड नियमों के पालन में शिथिलता, प्रशासन सख्त
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशासन की व्यस्तता के बीच कोविड-19 से बचाव नियमों के अनुपालन में ढील देखने को मिल रही है। इधर, जिले में नियमित तौर से कोविड-19 संक्रमण के मामले उजागर हो...
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशासन की व्यस्तता के बीच कोविड-19 से बचाव नियमों के अनुपालन में ढील देखने को मिल रही है। इधर, जिले में नियमित तौर से कोविड-19 संक्रमण के मामले उजागर हो रहे हैं। राज्य सरकार के गृह विभाग की विशेष शाखा ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर सार्वजनिक स्थल, कार्यालय, बाजार सहित भीड़भाड़ वाले स्थलों पर मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क लगाने को सख्त निर्देश दिया है। बावजूद पिछले कुछ दिन से जिले में कोविड-19 प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर आम नागरिकों द्वारा मास्क पहनने में शिथिलता बरतते देखा गया है। बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग बिना मास्क पहने ही खरीदारी, यात्रा या अन्य गतिविधियां करते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसे में मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
गाइडलाइन के अनुसार, कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के दौर में शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा मास्क का उपयोग कड़ाई से कराना अनिवार्य हो गया है। इसके मद्देनजक जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने पत्र जारी कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी सहित नवादा नगर परिषद, हिसुआ व वारिसलीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों में मास्क के प्रयोग सख्ती से करायें। इसके लिए पूर्व से निर्गत आदेश का सख्ती से पालन करें तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को नियमानुसार दण्ड अधिरोपित करें। उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन कम से कम प्रत्येक प्रखंड से 02-02 सौ बिना मास्क वाले व्यक्तियों से जुर्माने की वसूली निश्चित रूप से करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।