Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाDozens of tribal homeless due to fire in Sirdala forest

सिरदला के जंगल मे आग से दर्जनों आदिवासी बेघर

उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत के सुदूर जंगल मे बसे आदिवासी बहुल नूनफर जंगल मे आग लग जाने से वन संपत्ति को तो नुकसान पहुचा ही है, साथ ही साथ जंगल में निवास करने वाले दर्जनों आदिवासियों का आशियाना भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 6 April 2021 05:50 PM
share Share

सिरदला। एक संवाददाता

उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत के सुदूर जंगल मे बसे आदिवासी बहुल नूनफर जंगल मे आग लग जाने से वन संपत्ति को तो नुकसान पहुचा ही है, साथ ही साथ जंगल में निवास करने वाले दर्जनों आदिवासियों का आशियाना भी अग्निदेव ने लील लिया। जंगल मे आग कैसे लगी यह किसी को नही मालूम।

नूनफर निवासी फगुआ मुंडा, टोंयां मुंडा, धिरजा टूरी, जेना मुंडा, कुरचू मुंडा आदि ने बताया कि वे लोग आस पास के गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। घटना के वक़्त घर मे कोई आदमी नही था। गांव के ज्यादातर लोग दूसरे गांव मजदूरी करने गए हुए थे। गांव में मौजूद लोग किसी तरह जान बचा कर भागने में कामयाब हुए, लेकिन घरों में मौजूद दर्जनों बकरियां और सैकड़ो मुर्गियां सहित राशन की सामग्री जल कर राख हो गयी। साथ ही घर भी पूरी तरह से जल गया। नूनफर गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही माकपा नेता युवराज सिंह यादव नूनफर गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित आदिवासियों का हाल चाल लेते हुए राहत बचाव के कार्य में जुट गये। जंगल मे आग लगने और दर्जनों आदिवासियों के घर जलने की सूचना पर मीडिया भी सुदूर जंगल अवस्थित नूनफर गांव पहुंची और घटना को अपने अपने कैमरे में कैद किया।

युवराज सिंह ने बताया कि जंगल में आग लगने की घटना तो घटती रहती है, लेकिन यहां के गरीब आदिवासियों के पास जीविका का कोई साधन नहीं है। आस पास के गांव में मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं। आग लगने के कारण दर्जनों आदिवासी बेघर तो हुए ही साथ ही राशन सामग्री जल जाने से खाने के भी लाले पड़ गए हैं। अगर इसी तेजी से जंगल जलते रहे तो आने वाले समय मे बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है। आग लगने के बाद पीड़ित आदिवासियों फगुआ मुंडा, जेना मुंडा ने स्थानीय सिरदला थाना सहित अंचलाधिकारी गुलाम सरवर से मिलकर उचित मुआवजा की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें