Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाDivine Blessings Shri Madh Bhagavat Katha Celebrated in Hisua with Pandit Manish Krishna Shastri

भगवान भक्तों को सुख देने के लिए लेते हैं अवतार : मनीष कृष्ण जी महाराज

भगवान भक्तों को सुख देने के लिए हर युग में अवतार लेते हैं। श्रीधाम वृंदावन से आए पंडित मनीष कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने छठ महापर्व पर हिसुआ प्रखंड के मंझवे में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 9 Nov 2024 03:54 PM
share Share

नवादा/हिसुआ, हिसं/संसू। भगवान भक्तों को सुख देने के लिए हर युग में अवतार लेते हैं। भक्त भगवान को जैसे याद करते हैं, वह वैसे ही अवतरित होते हैं। यह बातें श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम पूज्य पंडित मनीष कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने दिव्य ज्ञान देने के क्रम में कही। छठ महापर्व पर हिसुआ प्रखंड के मंझवे में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्री मद्भागवत कथा के क्रम में उन्होंने सुदामा चरित का वर्णन करते हुए कहा कि मित्र बना कर या पितृ बना कर भगवान से पहले नाता जोड़ें फिर जीवन का कल्याण सुनिश्चित है। आयोजन की सफलता में संयोजक चन्दन पांडेय के अलावा संचालक चक्रपाणि पांडेय झौरी जी, अनुज पांडेय, जितेंद्र पांडेय व अन्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। जगद्गुरु श्री अग्रमूलक पीठाधीश्वर डॉ.राजेन्द्र दास देवाचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पंडित मनीष कृष्ण शास्त्री जी महाराज के निर्देशन व सान्निध्य में काशी से आए पंच ब्राह्मण वेद मूर्ति पंडित अंकुर पाण्डेय, पण्डित गणेश पाण्डेय, पंडित माधव पाण्डेय, पंडित मंगल पाण्डेय एवं श्रीधाम वृन्दावन से आए पण्डित ऋषभ तिवारी के सहयोग से इस कथा के अंतर्गत विविध प्रकार के अनुष्ठान एवं श्रीमद् भागवत जी के मूल पाठ हो रहे हैं। संगीतमयी प्रस्तुति में ऑर्गन पर ब्रजकिशोर पांडेय, पैड पर उज्जवल मिश्रा तथा तबला पर मुन्ना पांडेय संगत कर रहे हैं। श्री भागवत कथा का श्रवण करने मंझवे ग्राम के अलावा तुंगी, बेलदारी, चितरघटी, धर्मपुर, मौलानगर, जमुआवां आदि दूर-दराज के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें