सदर अस्पताल में अव्यवस्था पर भड़के डीएम, दिए निर्देश
नवादा के सदर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने निबंधन काउंटर पर कर्मियों की कमी को लेकर चिंता जताई। गर्भवती महिलाओं को लंबी कतारों में खड़ा देख उन्होंने सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल की व्यवस्था का हाल लेने बुधवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश पहुंचे। निरीक्षण के दौरान निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मी की कमी रहने के कारण मरीजों को बहुत देर तक लाइन में खड़े रहने पर काफी परेशानी में देख कर डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि निबंधन काउंटर पर ज्यादा से ज्यादा कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें एवं निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करें। डीएम ने इस बात पर चिंता जताई कि गर्भवती महिलाओं को भी निबंधन काउंटर पर 3 से 4 घंटे खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया । पैथोलॉजी जांच में सुविधा बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं पोस्टमार्टम हाउस में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस के अंदर प्रकाश एवं आधुनिक यंत्र आदि की व्यवस्था करें। पोस्टमार्टम हाउस के बगल में भी बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पोस्टमार्टम हाउस के बाईं तरफ काफी गंदगी देख कर जिला पदाधिकारी ने अविलंब सफाई का निर्देश दिया। साथ ही पोस्टमार्टम हाउस के पास भी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। सर्जिकल वार्ड में 24 बेड पाए गए, जिसमें 8 मरीज भर्ती थे। भर्ती मरीजों द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया कि इस वार्ड में काफी मच्छर है जिससे हम लोगों को रहने में काफी परेशानी होती है । जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सर्जिकल वार्ड में साफ- सफाई एवं मच्छरों से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के अभिभावक के लिए बनाए गए अधूरे प्रतीक्षालय को जल्द से जल्द पूर्ण एवं साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश डीएम ने दिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, गोपनीय शाखा प्रभारी, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक के साथ-साथ सदर अस्पताल के अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।