रजौली अनुमंडल कार्यालय में अव्यवस्था, डीएम ने लगाई फटकार
नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने रजौली और अकबरपुर कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कई कमियों पर नाराजगी जताई और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। गंदगी, अनुपस्थित कर्मचारियों और स्वास्थ्य...
नवादा, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने रजौली अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया। विभिन्न कमियों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और व्यवस्था में सुधार को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। अनुमंडल कार्यालय के निचले तल में संचालित निबंधन कार्यालय पर उन्होंने आपत्ति जताई और अनुमंडल पदाधिकारी से स्पष्ट करने को कहा कि इस भवन में किस स्थिति में निबंधन कार्यालय संचालित है। अनुमंडल कार्यालय भवन में सीसीटीवी संचालित नहीं रहने पर इसे लगाने को कहा गया। अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल में गंदगी देख कर डीएम नाराज दिखे। नगर पंचायत से समन्वय स्थापित कर उसे साफ-सफाई करा लेने की उन्होंने हिदायत दी। भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय के बाहर कॉरिडोर में लोहा का कबाड़ को शीघ्र ही हटाने का निर्देश डीसीएलआर रजौली को दिया गया। निर्वाचन शाखा में अनुपयुक्त निर्वाचन संबंधी पुराने प्रपत्र, मतदाता सूची आदि यत्र- तत्र रखे हुए पाए गए, जिस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया । जिलाधिकारी ने रजौली चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। चेक पोस्ट पर विधिवत चेकिंग की व्यवस्था नहीं थी। वेट मशीन, स्कैनर कुछ सीसीटीवी कैमरा एवं डिस्प्ले यूनिट सही तरीके से संचालित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया। वही उत्पाद के प्रभारी पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर रजौली, प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। ---------------------------- अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में मिली कई कमियां नवादा। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने अकबरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को तमाम निर्देश दिया गया। प्रखंड परिसर में मवेशियों का प्रवेश, गंदगी का जमाव आदि पर सख्त नाराजगी जिला पदाधिकारी ने जताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गीता कुमारी को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया एवं गिरे हुआ दीवार का मरम्मत कराने एवं चारदीवारी निर्माण करना आदि के बारे में निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना का कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, मनरेगा पीओ एवं आवास सहायक पर्यवेक्षक का कार्यालय बंद पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया। आरटीपीएस काउंटर पर चार कार्यपालक सहायकों के प्रतिनियुक्ति में मात्र एक कार्यपालक सहायक शंभू कुमार मौजूद मिला, शेष तीन कार्यपालक सहायक अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया। --------------- अकबरपुर पीएचसी की जांच, दिए कई निर्देश नवादा। डीएम रवि प्रकाश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं की जांच बरामदे पर होने पर जिलाधिकारी ने चिंता जताई और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को निर्देश दिया गया कि अस्पताल भवन की बाईं ओर गर्भवती महिलाओं की प्रतीक्षा करने हेतु अस्थाई शेड का निर्माण किया जाए एवं एएनसी जांच के क्रम में पीने का पानी, गर्भवती महिलाओं के लिए कुर्सी एवं अन्य सुविधा व्यवस्था करने का भी निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।