Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDistrict Level Convergence Meeting for Ankur Project in Nawada

प्रारंभिक स्कूलों में अंकुरण परियोजना का होगा क्रियान्वयन

नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालयों में अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस योजना का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 27 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
प्रारंभिक स्कूलों में अंकुरण परियोजना का होगा क्रियान्वयन

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्रारंभिक विद्यालयों में अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के निर्माण, स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने अंकुरण परियोजना के उद्देश्यों, गतिविधियों एवं अपेक्षित परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे विद्यालयों के बच्चों में बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ-साथ एक उत्तम वातावरण का निर्माण होगा। उनके द्वारा बताया गया कि नवादा जिले में 462 विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस परियोजना को विद्यालयों में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। परियोजना के क्रियान्वयन में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में पोषण वाटिका के माध्यम से बच्चों को सूक्ष्म पोषक तत्वों से युक्त साग-सब्ज़ियों के उपयोग के लिए प्रेरित करना तथा जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से बच्चों, अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों के बीच पोषण संबंधी व्यापक जागरूकता फैलाना है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें