Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDistrict laggards sending innovations under Inspire Award Scheme

इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत नवाचार भेजने में जिला फिसड्डी

इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए नवाचार भेजने में जिले के स्कूल फिसड्डी साबित हो रहे हैं। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं से नवाचार 30 सितंबर तक ऑनलाइन मांगे गए हैं। जिले के मिडिल व हाई स्कूलों के एचएम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 24 Sep 2020 02:31 PM
share Share
Follow Us on

इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए नवाचार भेजने में जिले के स्कूल फिसड्डी साबित हो रहे हैं। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं से नवाचार 30 सितंबर तक ऑनलाइन मांगे गए हैं। जिले के मिडिल व हाई स्कूलों के एचएम की इस कार्य में दिलचस्पी नहीं रहने के कारण ऑनलाइन नवाचार भेजने की गति काफी धीमी है। इधर डीईओ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि 30 सितंबर तक संबंधित स्कूलों के छठी से दसवीं तक के तीन तीन बच्चों का नवाचार भेजने का निर्देश दिया गया हैञ अंतिम तिथि तक नवचार की ऑनलाइन इंट्री नहीं कराने वाले एचएम पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी मिडिल एवं हाई स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों की ओर से सामाजिक समस्याओं के समाधान से संबंधित नवाचार को इंस्पायर अवार्ड के ईएमआईएएस ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जिले के मिडिल व हाई स्कूलों के एचएम प्रभारी एवं शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है । इस योजना के तहत विद्यार्थियों के नवाचारों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

मॉनिटरिंग सेल का गठन

इन गतिविधियों के मॉनिटरिंग के लिए जिला अनुश्रवण दल का गठन डीईओ ने कियाा है। 5 सदस्य मॉनिटरिंग सेल में डीईओ संजय कुमार चौधरी नवादा, हिसुआ ,डीपीओ स्थापना रोशन आरा रोह, पकरीबर्मा एवं गोविंदपुर,डीपीओ मो.जमाल मुस्तफा अकबरपुर, रजौली एवं सिरदला, डीपीओ मो. मुकीम उद्दीन नारदीगंज ,नरहट एवं मेसकौर तथा डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अनंत कुमार वारिसलीगंज ,काशीचक एवं कौवाकोल प्रखंड के मीडिल हाई स्कूल की मॉनिटरिंग करेंगे। इन लोगों को आवंटित प्रखंडों की रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को शाम 4:00 बजे तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी हेड मास्टर एवं प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर तक अपने-अपने स्कूलों का कम से कम 3 विद्यार्थियों के नवाचार को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें । जिन स्कूलों एचएम की ओर से अंतिम तिथि तक पोर्टल पर नवाचार को अपलोड नहीं किया जाएगा। उनका वेतन भुगतान स्थगित करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें