Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDistrict gets ten companies of paramilitary forces

जिले को मिली अर्द्धसैनिक बलों की दस कम्पनियां

नवादा जिले को चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए अर्द्धसैनिक बलों की दस कम्पनियां भेजी गयी हैं। इनमें सीआरपीएफ व एसएसबी की कम्पनी शामिल हैं। इन कम्पनियों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 8 Oct 2020 04:00 PM
share Share
Follow Us on

नवादा जिले को चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए अर्द्धसैनिक बलों की दस कम्पनियां भेजी गयी हैं। इनमें सीआरपीएफ व एसएसबी की कम्पनी शामिल हैं। इन कम्पनियों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च के लिए भेजा गया है। साथ ही बूथों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल की भी तैयारी की जा रही है। नक्सल प्रभावित इलाके रजौली, कौआकोल, गोविन्दपुर व सिरदला में भी कम्पनियां कैम्प कर रही हैं। जिले में पूर्व से अर्द्धसैनिक बलों की दो कम्पनियां मौजूद हैं। सीआरपीएफ की एक कम्पनी कौआकोल के सेखोदेवरा व एसएसबी की एक कम्पनी अकबरपुर के फतेहपुर में पहले से कैम्प कर रही है। सुरक्षाबलों के साथ पुलिस वाहनों की सघन जांच चला रही है व अपराधियों की गिरफ्तारी व छापेमारी में भी इनकी मदद ली जा रही है। साथ ही शराब की खेप रोकने के लिए भी विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। बता दें कि चुनाव से पूर्व हर बार सरकार द्वारा अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां जिलों में भेजी जाती रही है ताकि वहां चुनाव का माहौल पहले से ही स्थापित किया जा सके।

अभी और कम्पनियां आएंगी जिले में

जिले में चुनाव से पहले अर्द्धसैनिक बलों की अभी और कई कम्पनियां आएंगी। वर्तमान में राज्य में 255 कम्पनियां भेजी गयी हैं, जबकि पूर्व से 45 कम्पनियां कैम्प कर रही हैं। प्रथम चरण में केन्द्र सरकार द्वारा तीन सौ कम्पनियों के भेजे जाने की स्वीकृति दी गयी थी। नवादा जिले में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए एसपी द्वारा दस हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की गयी है।

नक्सलियों को रोकने की चुनौती

चुनाव के दौरान नक्सलियों पर लगाम लगाये रखना पुलिस के लिए पुलिस के लिए एक चुनौती होगी। अक्सर चुनाव के दौरान नक्सली व्यवधान पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं। खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव बहिष्कार के लिए धमकी भरे पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाना इनकी मंशा होती है। हालांकि हाल के वर्षों में नक्सलियों की गतिविधियां जिले में काफी हद तक नियंत्रित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें