सैप जवान की मौत, जेब में मिला टाइफायड का इंजेक्शन
सिरदला पीएचसी में मंगलवार की दोपहर कोविड-19 का टीका का दूसरा डोज लेने के करीब डेढ़ घण्टे बाद सैप के जवान की मौत हो गयी। इस घटना के बाद अस्पताल सहित सिरदला थाना में अफरा तफरी मच गई। हालांकि उसके जेब से...
सिरदला। एक संवाददाता
सिरदला पीएचसी में मंगलवार की दोपहर कोविड-19 का टीका का दूसरा डोज लेने के करीब डेढ़ घण्टे बाद सैप के जवान की मौत हो गयी। इस घटना के बाद अस्पताल सहित सिरदला थाना में अफरा तफरी मच गई। हालांकि उसके जेब से टायफायड के दो इंजेक्शन मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि अगर किसी मरीज को टायफाइड, बुखार या फिर सर्दी-जुकाम है तो उसे उस समय कोरोना का डोज नहीं लेना है। अगर वह पूरी तरह स्वस्थ हैं तभी टीका लगवाएं।
सिरदला थाना में प्रतिनियुक्त सैप जवान प्रमोद कुमार सिंह कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए खुद पैदल चलकर सिरदला पीएचसी पहुंचा था। कोविड जांच में वह निगेटिव पाया गया। इसके बाद उसने दूसरा डोज ले लिया, साथ ही चिकित्सकों की निगरानी में रहने के लिए बोला गया। सैप जवान अस्पताल के बेड पर लेट गया। करीब एक घंटे के बाद सैप जवान की तबियत बिगड़ने लगी। जब तक डॉक्टर इलाज शुरू करते, उससे पहले सैप जवान की मौत हो गयी। सैप जवान की पहचान बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत बैदा निवासी स्व. सीताराम सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई। जवान की मौत का पुष्टि करते हुए सिरदला पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वैक्सीन लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद जवान की मौत हो गयी। इसकी सूचना सिरदला पुलिस को दी गयी। सिरदला पुलिस पीएचसी पहुंचकर सैप जवान की तलाशी, जिसमें टायफायड की दो इंजेक्शन मिले। इसके बाद सिरदला पुलिस ने सैप जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।