कोरोना संक्रमित युवक की मौत, 65 पॉजिटिव और मिले
नवादा के एक कोरोना संक्रमित युवक की विम्स, पावापुरी में मौत हो गई है। 35 वर्षीय युवक वार्ड नंबर 28 स्थित डोभरा पर का रहनेवाला था। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने युवक के प्रोविजनल पॉजिटिव होने...
नवादा के एक कोरोना संक्रमित युवक की विम्स, पावापुरी में मौत हो गई है। 35 वर्षीय युवक वार्ड नंबर 28 स्थित डोभरा पर का रहनेवाला था। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने युवक के प्रोविजनल पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से युवक की तबियत खराब चल रही थी। युवक को लगातार बुखार रह रहा था। बावजूद उसका इलाज किसी निजी क्लिनिक से चल रहा था। शनिवार को युवक के दोस्त उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां युवक का कोरोना जांच किया गया। जिसमें उसकी रिपोर्ट प्रोविजनल पॉजिटिव आई। युवक होम आइसोलेशन के लिए घर चला गया, जहां उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। लेकिन रविवार की सुबह उसकी तबियत अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमित की स्थिति को देखते हुए उसे वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज (विम्स), पावापुरी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार देर शाम युवक की मौत हो गई। सिविल सर्जन ने बताया कि देर रात युवक का शव नवादा पहुंचा। शव आने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराया दिया गया है।
परिजनों का लिया गया सैंपल, युवक के मौत से शोक
युवक के नजदीकी संपर्क में रहे 09 लोगों का सोमवार को सैंपल लिया गया। फिलहाल, इनके सैंपल की जांच रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया गया है। युवक के मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। युवक काफी मिलनसार था। लोगों ने बताया कि एक अच्छे व्यक्ति के रुप में उसकी पहचान थी। वार्ड नंबर 25, 28, 29 के कई टोलो-मोहल्लों में युवक के मौत की चर्चा जोरों पर हैं। हालांकि युवक के मौत के बाद भी आस पड़ोस के मोहल्ले में लापरवाही चरम पर है। लॉकडाउन के बाद भी कई जगहों पर लोगों का जमावड़ा लग रहा है। नियमों के पालन में लोग कोताही बरत रहे हैं।
फिर से मिले 65 कोरोना संक्रमित, मुख्यालय से हैं 45
जिला स्वास्थ्य समिति ने सोमवार की शाम कोरोना अपडेट जारी की। जिले में 65 संदिग्धों को कोरोना संक्रमित बताया गया है। इनमें जिला मुख्यालय से 45 संक्रमित की पुष्टि हुई है, जबकि अकबरपुर से 09 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पकरीबरावां, हिसुआ, नारदीगंज से 02-02 और रजौली, रोह, काशीचक, कौआकोल, वारिसलीगंज से 01-01 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला मुख्यालय से कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को नगर क्षेत्र के न्यू एरिया, राजेंद्र नगर, स्टेशन रोड, गोला रोड, माल गोदाम, प्रसाद बिगहा, जेल रोड, पटेल नगर, रामनगर, नवीन नगर, नेहालू चक, मोती बिगहा, इंदिरा चौक, भदौनी, शिवनगर, टाउन थाना, पुलिस केन्द्र, पोस्टमार्टम रोड, सदर अस्पताल, कन्हाई नगर, पटेल नगर एवं मिर्जापुर से संक्रमितों की पुष्टि की गई है।
जिले में 54 संक्रमितों ने पाई वायरस से मुक्ति, बने कोरोना वॉरियर
जिले के 54 संक्रमितों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पा ली है। इनमें से कुछ लोगों को कुंती नगर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद लोग स्वस्थ घोषित किए गए है। जिला स्वास्थ्य समिति की अपडेट के अनुसार, अबतक 976 कोरोना संक्रमित बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। जबकि 9926 संदिग्धों की सैंपल जांच के लिए ली गई है। इनमें 9607 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1157 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार बने हैं। बताया गया कि 319 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी। फिलहाल, जिले में कोविड-19 के 179 एक्टिव मामले हैं। लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाने के नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।