सीडीआर खंगाल रही पुलिस, मोबाइल से मिलेगा हत्यारे का सुराग
नवादा के नवीन नगर में सोनू कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और सीडीआर खंगालने में जुटी है। मृतक के दोस्त तनु से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने मामले...
नवादा, नगर संवाददाता। शहर के रिहायशी इलाके नवीन नगर में अतौआ के सोनू कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है और सीडीआर खंगालने में जुट गई है। नगर थाना की पुलिस के साथ ही डीआईयू की टीम तकनीकी जांच कर रही है। इसके जरिए पुलिस को अहम बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं हिरासत में लिए गए मृतक के दोस्त तनु की गतिविधि और उसके बयान को संदिग्ध मानते हुए नगर थाना में पूछताछ कर घटना की पूरी विवरणी जुटाई जा रही है। इधर, एसपी अभिनव धीमान ने दो दिनों के अंदर मामले का पर्दाफाश करने की बात कही है। बहरहाल, घटना के बाद नवीन नगर इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। लोगों का कहना है कि कोचिंग संस्थान का हब होने के चलते बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है। असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण अक्सर मारपीट, छिनतई, छेड़खानी जैसी घटनाएं होती रहती हैं। पूर्व में आसपास के इलाके में गोलीबारी भी हुई है। इसके बावजूद इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता नहीं है। जिसके कारण मोहल्ले के लोग डरे-सहमे रहते हैं। लोगों ने एसपी ने नवीन नगर के इलाके में पुलिस की गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की मांग की है। जगह बदल-बदल कर बुलाता रहा हत्यारा पुलिस हिरासत में मृतक के दोस्त ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक जगह बदल-बदल कर बुलाया गया। सबसे पहले कॉल कर संकटमोचन मंदिर के पास बुलाया गया। लेकिन फोन करने वाला शख्स वहां नहीं मिला। इसके बाद उसने कोर्ट के समीप बुलाया, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। फिर उसने मोबाइल पर कॉल कर नवीन नगर में एक कोचिंग संस्थान के पास बुलाया। जहां उससे मुलाकात हुई। मोबाइल पर कॉल कर बुलाने वाले शख्स ने मास्क पहन रखा था। जिसके कारण वह उसे नहीं पहचान सका। गैलरी खंगालने के बाद उतारा मौत के घाट मृतक के दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि फोन करने वाले शख्स ने सोनू से मोबाइल मांगा और गैलरी खंगालना शुरू कर दिया। इस बीच वह कहीं चला गया। इसी बीच उसने उसके दोस्त सोनू को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। कुछ ही देर में उसे यह जानकारी मिली तो वह पहुंचा। बहरहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और हरेक प्रकार की जानकारी जुटा रही है। फोरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इस बीच फोरेंसिक टीम ने भी वहां पहुंच कर पूरी बारीकी से जांच की। घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए जांच के आवश्यक नमूना व साक्ष्य इकट्ठा किया। काफी देरतक पुलिस टीम ने वहां पर जांच की। आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखा अपराधी पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। जिसमें संकीर्ण गलियों के रास्ते भाग रहा एक अपराधी दिखाई दिया। पुलिस ने इलाके के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फिलहाल पुलिस हत्यारे की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है। इधर, कहा जा रहा है कि हत्यारे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के लिए संकीर्ण रास्ते का फायदा उठाया। अगर वह मुख्य रास्ते से भागता तो शायद लोगों की पकड़ में आ जाता। घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य रोते हुए बेसुध हो जा रहे थे। उनके विलाप से अस्पताल का माहौल गमगीन बना रहा। ग्रामीण भी घटना से मर्माहत दिखे। मिली जानकारी के अनुसार सोनू इंटर पास करने के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए था। साथ ही पुलिस या आर्मी में बहाली के लिए दौड़ की प्रैक्टिस भी किया करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।