अपराधियों ने 19 दिनों में की थी 13 लाख की ठगी
नवादा में साइबर अपराधियों द्वारा उपभोक्ताओं से 12 लाख 90 हजार 600 रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने वाट्सएप चैट से ठगी का शिकार हुए लोगों के नाम और नंबर जुटाए हैं। एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में एसआईटी...
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों से जब्त की गयी मोबाइल, लैपटॉप व अन्य उपकरणों की आरंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपराधियों ने विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से नवम्बर महीने की 19 तारीख तक 12 लाचा 90 हजार 600 रुपये की ठगी की थी। वाट्सएप चैट से ठगी के शिकार लोगों के नाम व नंबरों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस उन उपभोक्ताओं से ठगी का ब्यौरा जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों द्वारा आधे घंटे के भीतर लोन स्वीकृत करने व महज 2-3 फीसदी दर पर लोन देने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। इनके मोबाइल फोन से फायनेंस कम्पनी से संबंधित कई नकली दस्तावेज भी पाये गये हैं। एसपी द्वारा की गयी थी एसआईटी गठित एसपी अभिनव धीमान द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति कर रही थीं। एसआईटी में साइबर थाने के अपर थानाध्यक्ष संजीत सिंह, एसआई रविरंजन मंडल, निलेश कुमार सिंह, सिपाही पिंटू कुमार, अजय कुमार, रंजन कुमार, राजकुमार मिस्त्री, सौरभ कुमर, चंदन कुमार, रवि कुमार व चालक सिपाही बिनोद कुमार तथा पीयुष कुमार शामिल थे। वर्जन साइबर गिरोह के सरगना समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व इनके गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके द्वारा सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी की जा रही थी। गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।----------- प्रिया ज्योति, डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर थाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।