काव्या की तलाश में घेराबंदी कर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
नवादा जिले के हिसुआ में सीआरपीएफ जवान की पांच वर्षीया बेटी काव्या का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसपी अभिनव धीमान ने शुक्रवार को खुद गांव का दौरा किया और पुलिस फोर्स के साथ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।...
नवादा/हिसुआ, हिप्र/संसू सीआरपीएफ जवान की पांच वर्षीया बेटी शान्वी उर्फ काव्या का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। तीसरे दिन शुक्रवार को काव्या की तलाश में नवादा के एसपी अभिनव धीमान खुद नरहट के छोटी पाली गांव पहुंचे। एसपी के आदेश पर एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस व पुलिस लाइन की फोर्स ने पूरे गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन ऑपरेशन चलाया। एक-एक घर की पुलिस फोर्स द्वारा सघनता से तलाशी ली गयी। दिन भर पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। आसपास के गांवों, सड़क मार्ग व रेलमार्ग की भी पुलिस टीम द्वारा सघनता से जांच की गयी। परंतु काव्या का कोई सुराग नहीं मिला। सर्च अभियान में नरहट एसएचओ उमाशंकर सिंह व हिसुआ के सर्किल इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावा हिसुआ, मेसकौर, सीतामढ़ी व नेमदारगंज के एसएचओ व फोर्स के अलावा पुलिस लाइन के 50 फोर्स शामिल थे। मामला पकरीबरावां के आसमां गांव के शिवशंकर कुमार की बेटी काव्या के अपने ननिहाल छोटी पाली से 01 जनवरी को लापता हो जाने से जुड़ा है। शिवशंकर सीआरपीएफ में हैं और वर्तमान मणिपुर में प्रतिनियुक्त हैं। इस मामले में काव्या के नाना राजेश कुमार के आवेदन पर नरहट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज है। एसपी ने ड़ेढ़ घंटे तक की जांच एसपी दोपहर करीब 12 बजे छोटी पाली पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक वहां रूककर पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत की। अब तक किये गये अनुसंधान के बारे में पूछताछ की और इसके आधार पर कई निर्देश भी दिये। इस बीच एसपी उस जगह पर भी गये, जहां डॉग स्क्वॉड जाकर रूक गया था। उस जगह के आसपास चारों ओर एसपी की मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा गहन सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। गांव के सभी निकास मार्गों का एसपी ने जायजा लिया और इससे संबंधित नरहट एसएचओ को कई दिशा निर्देश दिये। परिजन बेहाल,काव्या के पिता भी पहुंचे इस प्रकरण में काव्या के परिजनों का बुरा हाल है। उसकी मां की हालत रो-रोकर बेहाल है। एसपी शुक्रवार को परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे। वहां उसकी मां व उसके नाना राजेश कुमार समेत अन्य परिजनों से एसपी मिले और उन्होंने काव्या की तलाश में हरसंभव पहल का आश्वासन दिया। इससे पूर्व काव्या के पिता आर्मी जवान शिवशंकर कुमार भी शुक्रवार को मणिपुर से नरहट थाना पहुंचे और एसएचओ से मुलाकात की। कन्हैया कुमार बादल ने भी परिजनों से मुलाकात की और एसपी से बातचीत कर जानकारी ली। हावड़ा भेजी गयी पुलिस टीम एसपी ने बताया कि काव्या की तलाश में पुलिस की एक टीम हावड़ा भेजी गयी है। इसके अलावा अन्य टीमें भी कई जगहों पर जांच कर रही है। जीआरपी व आसपास के जिलों के सभी थानों को भी संवाद भेजा गया है। नरहट पुलिस इसे लेकर आसपास के कई जिलों के थानों के संपर्क में है। सीसीटीवी और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान किये जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने लिया जायजा शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने छोटी पाली का जायजा लिया। नालंदा के फॉरेंसिक अधिकारी के नेतृत्व में टीम उस जगह पर पहुंची, जहां डॉग स्क्वॉड गुरुवार को जाकर ठहर गया था। टीम ने विभिन्न एंगल से स्थल का जायजा लिया और कई नमूने भी जब्त किये। इससे पूर्व गुरुवार को डॉग स्क्वॉड व तकनीकी टीम ने गांव का निरीक्षण किया था। वर्जन गांव में ग्रीन सर्च किया गया है। परिजनों से मोबाइल नंबर लिये गये हैं। जिन पर काम हो रहा है। डॉग स्क्वॉड ने जांच की है। फॉरेंसिक व तकनीकी टीम भी काम कर रही है। सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। हमें सफलता मिलने की उम्मीद है। - अभिनव धीमान, एसपी, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।