Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCorona is in awe looks terrified

नवादा में दिख रहा कोरोना का खौफ, छाई वीरानगी

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों का खौफ अब झलकने लगा है। लॉकडाउन के पांचवें दिन पब्लिक को मेडिकल इमरजेंसी की बात समझ आयी। जिसके बाद मंगलवार को सड़कों पर लोगों की भीड़ नदारद दिखी। शहर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 15 July 2020 02:31 PM
share Share
Follow Us on

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों का खौफ अब झलकने लगा है। लॉकडाउन के पांचवें दिन पब्लिक को मेडिकल इमरजेंसी की बात समझ आयी। जिसके बाद मंगलवार को सड़कों पर लोगों की भीड़ नदारद दिखी। शहर की हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक हो, या पार नवादा का इलाका। मुख्यालय की हर सड़क पर वीरानगी छाई रही। लोगों में दहशत का माहौल दिखा। मेन रोड, अस्पताल रोड, गोला रोड, पुरानी बाजार, गढ़ पर, न्यू एरिया जैसे इलाकों में लोग घरों में दुबके रहे। इधर, सड़कों पर सार्वजनिक वाहनों का अभाव तो दिखा ही, बेवजह सड़कों पर फर्राटा भरते बाइक सवार भी गायब नजर आए। सिर्फ जरूरी काम निबटानेवाले लोगों का ही सड़कों पर आना-जाना लगा रहा। जो भी नजर आएं, सबके चेहरे पर मास्क दिखा। इधर, सूबे की सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जिसके बाद लोग स्थिति की नजाकत को समझते हुए और अधिक सुरक्षा के मोड में आ गए हैं।

पुरानी बाजार बना है जिले का हॉट-स्पॉट

जिला मुख्यालय में अप्रत्याशित तौर पर कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या विस्फोटक तौर पर बढ़ी है। अकेले नवादा सदर और नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को 45, रविवार को 29 और सोमवार को 76 संक्रमितों की पुष्टि हुई। मुख्यालय में इन तीन दिन के दौरान कोविड-19 के 150 मरीज मिले हैं। शहर के पुरानी बाजार से सोमवार को एकसाथ 11 मरीज मिले। इसके पहले भी यहां कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को भी पुरानी बाजार से संक्रमितों की पुष्टि हुई है। एकसाथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से मोहल्ला हॉट स्पॉट बना है। इधर, मुख्यालय का हरेक इलाके तक कोरोना संक्रमण अपनी पैठ बना चुका है। ऐसे में लोगों में अब कोरोना महामारी का खौफ स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।

प्रशासन की सख्ती, कायदे-कानून के उल्लंघन पर सील हुई दुकानें

नवादा में जारी लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती भी अब कारगर साबित होने लगी है। मंगलवार को सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में रोको-टोको अभियान लगातार जारी है। बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों की दुकानें सील की गई हैं। सदर एसडीओ ने बताया कि बिना मास्क लगाए हुए 1501 व्यक्तियों से 50 रुपए का अर्थदंड वसूला गया है। अब तक 75050 रुपए की वसूली हुई है, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे 28 दुकानों को सील किया गया है। सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड में सबसे अधिक 13 दुकानें सील की गई है। एसडीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें