Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाCorona infection increased in the district then found 21 positive

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा, फिर मिले 21 पॉजिटिव

नवादा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 14 पकरीबरावां से हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पकरीबरावां के 01 चिकित्सक भी कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 15 July 2020 02:31 PM
share Share

नवादा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 14 पकरीबरावां से हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पकरीबरावां के 01 चिकित्सक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। साथ ही प्रखंड के हॉस्पिटल रोड, हनुमान नगर, प्राइमरी स्कूल, पकरी, कन्या मध्य विद्यालय, क्यूरेटा सहित प्रखंड के अन्य हिस्सों के लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद प्रखंड में दहशत व्याप्त है। इधर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि नवादा सदर व नगर परिषद क्षेत्र से 04 और हिसुआ से 03 संक्रमित की पुष्टि हुई है। बताया गया कि सदर प्रखंड के फुलमा और नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार से संक्रमित मिले हैं। इधर, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 92 संक्रमितों की पुष्टि की है, जबकि सोमवार को मात्र 07 कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात कही गई थी।

03 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, भेजे गए घर

कुंती नगर स्थित आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत 03 कोरोना संक्रमितों के रिसैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद उनको होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है। स्वस्थ होनेवालों में सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नीरज कुमार भी शामिल हैं। साथ में नवादा के ही संतोष कुमार और विनय कुमार हैं। सभी को कोरोना वॉरियर का प्रमाण पत्र देकर घर भेजा गया। जिला स्वास्थ्य समिति की मंगलवार अपडेट के अनुसार, जिले में अबतक 7041 लोगों की जांच हो चुकी हैं। जिसमें 661 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 428 लोगों ने संक्रमण से मुक्ति पा ली है। फिलहाल जिले में कोविड-19 के 233 एक्टिव केस हैं। गुरुवार तक 282 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी की संभावना है। इधर, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने नागरिकों से वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर 02 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

रूपौ थाने का जवान पॉजिटिव पाया गया

रूपौ थाने का एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है। जवान छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था। सर्दी, खांसी रहने के कारण जवान का नवादा में सैम्पल लिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जवान को नवादा भेज दिया गया है। वहीं थाने के दूसरे पुलिसकर्मी स्वस्थ हैं। एहतियातन सभी पुलिसकर्मियों का भी सैम्पल लेकर जांच में भेजा जाएगा। बुधवार को विशेष टीम द्वारा पुलिसकर्मियों का सैम्पल लिया जाएगा। निप्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें