जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित
नवादा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच जिला स्वास्थ्य समिति कोरोना संक्रमितों के पुष्टि संबंधी जानकारी देने से लगातार परहेज कर रही है। मामला 21 मार्च से जुड़ा है। रजौली में...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
नवादा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच जिला स्वास्थ्य समिति कोरोना संक्रमितों के पुष्टि संबंधी जानकारी देने से लगातार परहेज कर रही है। मामला 21 मार्च से जुड़ा है। रजौली में आरटीपीसीआर के लिए सैम्पल कलेक्शन किया गया, जिसमें 04 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति ने इसे सार्वजनिक नहीं किया। जबकि 19 मार्च और 22 मार्च को रिपोर्ट जिला जनसम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध करायी गई। इन दोनों दिनों में काशीचक से 01 और नवादा सदर अस्पताल से 01 कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गई। इन संक्रमितों की जांच रैपिड एंटीजेन किट से हुई थी। हालांकि 18 मार्च को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम ने प्रतिदिन कोरोना जांच संबंधी रिपोर्ट साझा करने की बात कही। संबंधित निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। बावजूद जिला स्वास्थ्य समिति रिपोर्ट साझा करने में कोताही बरत रही है।
राज्य स्वास्थ्य समिति की अपडेट पूरी तरह अलग
कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट संबंधित अपडेट में जिला स्वास्थ्य समिति और राज्य स्वास्थ्य समिति में भारी अंतर नजर आ रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने नवादा में 18 मार्च को 02, 19 मार्च को 03, 20 मार्च को 07 और 21 मार्च को 05 कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। पिछले पांच दिनों में नवादा के 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति मात्र 06 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर रही है। हालांकि डीएम यश पाल मीणा ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति राज्यभर में अलग-अलग जगहों पर निवास कर रहे नवादा के लोगों की रिपोर्ट एकसाथ जारी करती है। ऐसे में जिला और राज्य की अपडेट अलग-अलग आती है। इधर, जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन नागरिकों में सतर्कता का अभाव दिख रहा है। डीएम ने जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।