कोरोना बेलगाम : हर एक सौ जांच पर मिल रहे 11 संक्रमित
नवादा में कोरोना बेलगाम रुख अख्तियार कर रहा है। लॉकडाउन के तीन महीनों में कोरोना के मात्र 86 मामले दर्ज किए गए थे, तो जून में अनलॉक 1.0 के दौरान जिले में कोविड-19 के 206 मामले सामने आए। जुलाई महीना...
नवादा में कोरोना बेलगाम रुख अख्तियार कर रहा है। लॉकडाउन के तीन महीनों में कोरोना के मात्र 86 मामले दर्ज किए गए थे, तो जून में अनलॉक 1.0 के दौरान जिले में कोविड-19 के 206 मामले सामने आए। जुलाई महीना जिले के लिए काफी चिंताजनक रहा। पुराने सभी रिकॉर्ड टूटे। आलम यह रहा कि 23 जुलाई को एक साथ 155 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। जुलाई महीने में बुधवार तक कोरोना के रिकॉर्ड 944 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के कई इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट बने हैं, जहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि नवादा में 10 जुलाई से ही लॉकडाउन जारी है। बावजूद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लिए गए सारे निर्णय व उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर विशेष मंथन कर बेहतर रणनीति अपनाने की जरूरत आन पड़ी है।
नवादा में कुल जांच के 11.8 फीसद संदिग्ध मिले संक्रमित
आंकड़ों पर गौर फरमाएं, तो जिले में कोरोना जांच की तुलना में संक्रमण के मामले राज्य से अधिक हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, राज्य में 29 जुलाई की शाम 05 बजे तक 504629 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 45919 संक्रमितों की पुष्टि हुई। देखा जाएं, तो कुल जांच के 9.09 फीसद संदिग्ध कोरोना संक्रमित पाए गएं। लेकिन नवादा की बात करें, तो जिला स्वास्थ्य समिति ने जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक बुधवार की शाम तक जिले में कुल 10559 जांच हुए हैं, उनमें 1246 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह कुल जांच का 11.8 फीसद है, जो बताता है कि जिले में हर 01 सौ व्यक्ति के कोरोना जांच पर करीब 12 व्यक्ति वायरस संक्रमित मिल रहे हैं।
नवादा सदर व नगर परिषद से है अधिकतर संक्रमित
जिले के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण दर अलग-अलग हैं। नवादा सदर व नगर परिषद क्षेत्र की बात करें, तो पिछले 01 महीने में यहां 429 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो पूरे जिले के संक्रमितों के करीब एक-तिहाई के बराबर हैं। पिछले तीन दिनों के बात करें, तो शहर से 152 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। हाल के दिनों में रजौली, अकबरपुर, कौआकोल, काशीचक, नारदीगंज, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर जैसे प्रखंडों में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। देखा जाएं, तो जिन प्रखंडों में लॉकडाउन के दौरान लापरवाही के मामले उजागर हुए हैं, वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ हैं।
इलाकों को चिन्हित कर गतिविधियों पर लगाना होगा प्रतिबंध
नवादा नगर परिषद क्षेत्र के अधिकतर संक्रमित घनी आबादी और व्यापारिक गतिविधि वाले स्थानों से चिन्हित किए गए हैं। शहर का गोला रोड हो, या पुरानी बाजार। मेन रोड, प्रसाद बिगहा, स्टेशन रोड, मालगोदाम जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो चुकी हैं। ये स्थल जिलेभर के व्यापारिक गतिविधियों के केन्द्र बिन्दु हैं। जहां लॉकडाउन के दौरान भी जारी प्रतिबंधों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। मास्क लगाने का मामला हो, या सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात। इन सभी नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के प्रसार में लापरवाही काफी हद तक सहायक बन रही है। अब ऐसे में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए इन इलाकों में विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगाना समय की मांग हो गई है।
जिले में दर्जनभर संक्रमितों की हो चुकी है मौत, 03 की पुष्टि
कोरोना संकटकाल में पिछले दो महीनों के दौरान जिले में कोरोना ने दर्जनभर संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग नवादा में 06 व्यक्तियों की मौत कोरोना संक्रमण से होने की पुष्टि कर रहा है, तो जिला स्वास्थ्य समिति ने मात्र 03 कोरोना संक्रमितों के मौत की पुष्टि की है। घटना क्रम पर गौर फरमाएं, तो सबसे पहले वारिसलीगंज के जमुआवां निवासी हरियाणा से लौटे प्रवासी की मौत हुई। इसके बाद नवादा शहर के राजेन्द्र नगर मोहल्ले से 03, नवीन नगर से 01, डोभरा पर 01, सदर स्थित कादिरगंज के आंती से 01 मौत हो चुकी हैं। गोविंदपुर से 02 महिला, रजौली से 01, अकबरपुर से 01 और जिले के एक अज्ञात व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इन मौतों के पीछे कहीं-न-कहीं प्रशासनिक लापरवाही भी उजागर होती है। लॉकडाउन के बाद से कागजी के साथ-साथ जमीनी स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दिया जाता, तो काफी हद तक कई मौतों को टाला जा सकता था। फिलहाल, जिला प्रशासन आनेवाले समय के लिए योजना बनाएं और कोरोना प्रसार पर लगाम कसें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।