कोरोना का नया रिकॉर्ड, मिले 124 पॉजिटिव
नवादा में कोरोना नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को जिले में 124 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें अधिकतर जिला मुख्यालय से हैं। नगर और सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से एकसाथ 50...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
नवादा में कोरोना नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को जिले में 124 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें अधिकतर जिला मुख्यालय से हैं। नगर और सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से एकसाथ 50 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इधर रजौली में 16, वारिसलीगंज में 11, नरहट में 09 और हिसुआ व सिरदला में 07-07 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पकरीबरावां में 06, काशीचक व कौआकोल में 04-04, अकबरपुर में 03, नारदीगंज में 02 और गोविन्दपुर, मेसकौर व रोह में 01-01 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई हैं। रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्रदेशों से आनेवाले यात्रियों की जांच में 02 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को 1966 सैम्पल की रिपोर्ट आयी है, जिसमें 124 लोग संक्रमित पाए गये हैं। अप्रैल महीने के प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। इधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान नवादा जिले में 122 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है।
नगर क्षेत्र और सदर प्रखंड में सबसे अधिक असर
नवादा के नागरीय क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार तेजी से हुआ है। शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में अकेले नवादा नगर से 28 कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 22 कोरोना संक्रमित की पुष्टि की गई है। बावजूद नगर क्षेत्र के नागरिकों में अव्वल दर्जे की लापरवाही देखने को मिल रही है। अब भी लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं। ऐसे में डीएम यश पाल मीणा ने नागरिकों से अपील की है। कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। नियमों का पालन करके ही हम कोरोना चेन तोड़ने में सफल होंगे।
बढ़ रहे है सक्रिय कोरोना संक्रमित
जिले में अबतक 4535 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें 3981 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। अबतक 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल महीने में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। फिलहाल, जिले में कोविड-19 के 543 एक्टिव मामले हैं। हालांकि स्वास्थ्य लाभ करनेवालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। रविवार को 156 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना वार्डों में अब 24 घंटें तैनात रहेंगे डॉक्टर
सदर अस्पताल में संचालित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 24 घंटों के लिए डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने अगले आदेश तक 03 चिकित्सक और 06 जीएनएम को अलग-अलग शिफ्टों में ड्यूटी दी है। चिकित्सकों में डॉ. ए. हक अंसारी, डॉ. विक्रम कुमार और डॉ. मनोज कुमार को तैनात किया गया है, तो स्वास्थ्यकर्मियों में जीएनएम अनुराधा कुमारी, नीलम कुमारी, नीतू कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रतिभा पटेलऔर चर्चिला कुमारी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।