Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाCooperative Week Conference in Nawada Emphasizing Prosperity through Cooperation

सहकारिता से समृद्धि लाने के अभियान पर हो जोर : नरेन्द्र सिंह

नवादा में सहकारिता सप्ताह के तहत आयोजित सम्मेलन में सहकारिता के माध्यम से समृद्धि लाने पर जोर दिया गया। पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह ने गांवों को सहकारिता से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 20 Nov 2024 02:50 PM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहकारिता सप्ताह के क्रम में आयोजित सम्मेलन में सहकारिता से समृद्धि लाने के अभियान पर जोर दिया गया। इस क्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हर गांव को सहकारिता से जोड़ने और समृद्ध भारत बनाने का लक्ष्य रख कर कार्य करना होगा। सहकारिता सप्ताह के क्रम में सहकार भवन में हुए कार्यक्रम में इस लक्ष्य को पाने को सभी ने संकल्प लिया। दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि सहकारिता सप्ताह का मकसद आम लोगों को सहकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देना और उन्हें सहकारिता से जोड़ना है। सहकारिता सप्ताह हर साल 14 से 20 नवंबर के बीच मनाया जाता है। इस साल 2024 में इसका 71वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान समेत प्रमोद कुमार, जागेश्वर पासवान, अशोक कुमार, पंचरत्न प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अवध किशोर शर्मा, अमरेश कुमार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। नवादा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार टुन्नी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सहकारी समितियां आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा करने का काम करती हैं। हम सभी इसके लिए सदैव समर्पित रहें। आयोजन के क्रम में इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इंदिरा गांधी की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे और उनकी अपरिहार्यता पर जोर दिया। अंत में व्यापार मंडल कार्यालय में पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह के सम्मान में एक आयोजन किया गया। सभी ने उन्हें फूल-माला और शॉल समेत उपहार आदि दे कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें