नवादा शहर में बनेगा रिंग रोड, एक माह में पूरा होगा काम
नवादा में जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड का निर्माण शुरू हो गया है। पहले चरण में कच्चे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जो एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। 7-8 किमी लंबा बाईपास भी बनाया जाएगा,...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड के निर्माण का सूत्रपात हो गया है। यह जल्द ही मूर्तरूप ले लेगा। मुख्यमंत्री से इस परियोजना को मंजूरी मिलने के साथ ही रिंग रोड के निर्माण का चरणबद्ध आरम्भ हो गया। पहले चरण में कच्चे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। एक माह में इस मार्ग के निर्माण की उम्मीद जतायी जा रही है। इसके साथ ही इस पर से हो कर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे सम्बद्ध ही लगभग 7-8 किमी लंबे बाईपास का निर्माण जमुआवां से मस्तानगंज तक होगा। 05 से 06 महीने में पक्की सड़क भी बन कर तैयार हो जाएगी।
नवादा नगर परिषद क्षेत्र में बेहद मामूली अवधि में ही रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के साथ ही नवादा शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। नवादा नगर में थम-थम चलने वाले वाहन सरपट दौड़ सकें, इसको लेकर नगर परिषद लगातार तत्परता बरतता दिख रहा है। इस क्रम में ही नगर में वैकल्पिक मार्गों की जाल बिछाने की तैयारी के तहत इस रिंग रोड का निर्माण कार्य चयनित किया गया है। नवादा नगर के अलग-अलग छोरों को जोड़ने के लिए रिंग रोड की परिकल्पना भी धरातल पर उतार दी गयी है। जिसके बाद जिससे नगरवासी और दूरदराज की यात्रा करनेवाले यात्री जाम के झंझट से पूरी तरह से बच सकेंगे और उनका नवादा आना दु:स्वप्न साबित नहीं होगा। जमुआवां पटवासराय के समीप शुरू हुआ निर्माण कार्य इस रिंग रोड के आरंभिक चरण का निर्माण कार्य बीते सोमवार को शुरू हुआ है। जमुआवां पटवासराय के पास डॉ.गंगा रानी सिन्हा कॉलेज के पास से राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 20 पर मस्तानगंज तक बाईपास निर्माण कार्य का विधिवत आरम्भ नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने की। इस क्रम में जेसीबी मशीन से कच्चे मार्ग के निर्माण की शुरुआत कर दी गयी। मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने भरोसा दिलाया कि नगर परिषद नवादा नगर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर कटिबद्ध है। इस पथ के निर्माण से झारखंड की ओर से आनेवाले यात्री एनएच-20 पर मस्तानगंज से होते हुए निंगारी, महद्दीपुर, साहबचक के रास्ते डॉ.गंगा रानी सिन्हा कॉलेज के पास निकलकर कादिरगंज की ओर प्रस्थान कर जायेंगे। वाहनों का जमुई, झाझा, मुंगेर, भागलपुर आदि जाना इस रिंग रोड से बेहद आसान हो जायेगा। नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ.अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि इस पथ के निर्माण का कार्य प्राथमिक तौर पर आरम्भ कर दिया गया है। दो जेसीबी मशीन के सहयोग से कच्चे मार्ग के निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बाईपास निर्माण को गंभीरता से लिया गया, जिसके बाद इसके तत्काल ही शुरुआत की पहल की गयी। फिलहाल, करीब सात से आठ किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण को लेकर कच्चा रास्ता निकल जाने से अगले करीब एक महीने में ही इस मार्ग का लाभ मिलने लगेगा। इस बीच, इस मार्ग के पक्कीकरण के लिए विभागीय स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके बाद छह से सात महीने में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।