नवादा के युवाओं में वैक्सीन लेने की होड़, टाइम स्लॉट बुक करने में भी अव्वल
नवादा के युवाओं में वैक्सीन लेने को होड़ मची है। बड़ी संख्या में युवावर्ग टीकाकरण कराने को सत्र स्थलों पर पहुंच रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग भी युवाओं के इस उत्साह को फीका पड़ने नहीं दे रहा। जिले के...
नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता
नवादा के युवाओं में वैक्सीन लेने को होड़ मची है। बड़ी संख्या में युवावर्ग टीकाकरण कराने को सत्र स्थलों पर पहुंच रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग भी युवाओं के इस उत्साह को फीका पड़ने नहीं दे रहा। जिले के करीब 17 टीकाकरण सत्र स्थलों पर युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मुख्य तौर पर कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू से टीकाकरण कराने को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। शुरुआती दौर की अड़चने अब खत्म हो गयी है। युवा वर्ग टाईम स्लॉट बुक करने में भी अव्वल साबित हो रहे हैं। युवाओं का उत्साह इस कदर उफान पर है कि लोग जल्द-से-जल्द टीके की पहली डोज ले लेना चाह रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वैक्सीन लेते फोटो लगाना भी युवाओं में एक ट्रेन्ड बना हुआ है। जिले में प्रतिदिन स्लॉट बुक कराने के बाद करीब 80 से 85 फीसदी लोग सत्र स्थल पर टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को जिले के 17 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर 77.37 फीसदी युवा टीका लेने पहुंचे।
जिला मुख्यालय में 86 फीसदी युवाओं ने कराया वैक्सीनेशन
जिला मुख्यालय के पार नवादा स्थित संत जोसेफ स्कूल में बुक स्लॉट के 86 फीसदी युवाओं ने टीका लिया। 18-44 वर्ष के आयु के लोग रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कराने के बाद ही वैक्सीनेशन कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह है, तो ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी पीछे नहीं है। नवादा शहरी क्षेत्र के 86 फीसदी युवाओं ने गुरुवार को कोरोना से बचाव को टीका लिया, तो नारदीगंज में 87, हिसुआ, अकबरपुर, काशीचक और वारिसलीगंज में 80, नरहट में 76, पकरीबरावां में 68 और रजौली के 70 फीसदी युवाओं ने टीका लिया। गुरुवार को जिलेभर के सेशन साइट पर 24 सौ युवाओं की लिए स्लॉट बुक की गयी, इनमें 1857 लोगों ने टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीका लिया है। जबकि 504 युवाओं ने बुक स्लॉट को कैंसिल करा लिया।
45 आयुवर्ग वालों की बढ़ी है मुश्किल, नहीं हो रहा टीकाकरण
जिले में 45 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित संत जोसेफ स्कूल में कुछ व्यक्तियों का टीका देने का काम जारी है। गुरुवार को नरहट में 05, काशीचक में 04, कौआकोल में 01 और सिरदला में 08 व्यक्ति को टीका दिया गया, जो 45 वर्ष से अधिक आयु के थे। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बूढे-बुजुर्गों को टीकाकरण भी बंद हैं। हालांकि गुरुवार को नरहट में 05, कौआकोल में 03 और नवादा शहरी क्षेत्र में 09 लोगों को वैक्सीन दी गयी, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के निकले। इधर, सिरदला में 02 पेंशनर को भी टीका दिया गया। बता दें कि जिले में टीके की कमी है। वैक्सीन की खेप आते ही सभी प्रखंडों में सभी आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरु हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।