Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाCoal depot seal two trucks and JCB machine seized

कोयला डिपो सील, दो ट्रक व जेसीबी मशीन जब्त

रजौली के हरदिया स्थित अवैध कोयला डिपो पर सहायक निदेशक, खनन एवं भूतत्व विभाग, नवादा की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कोयला डिपो में रखा 35 टन कोयला, कोयला लदे दो ट्रकों पर 18-18 टन कोयला मौके से बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 11 April 2021 03:20 PM
share Share

रजौली। एक प्रतिनिधि

रजौली के हरदिया स्थित अवैध कोयला डिपो पर सहायक निदेशक, खनन एवं भूतत्व विभाग, नवादा की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कोयला डिपो में रखा 35 टन कोयला, कोयला लदे दो ट्रकों पर 18-18 टन कोयला मौके से बरामद किया गया। साथ ही कोयले को उतार कर उसमें डस्ट मिलाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली जेसीबी मशीन को भी मौके से बरामद किया गया।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व खनन विभाग की टीम ने दो ट्रक व एक जेसीबी मशीन के साथ डिपो में रखे 70 टन कोयले को बरामद करने के बाद उक्त कोयला डिपो को सील कर दिया। कोयला डिपो रजौली के हरदिया निवासी संजीत कुमार का बताया जाता है। एसडीओ ने बताया कि कोयला डिपो सील करने के बाद सहायक निदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा कोयला डिपो संचालक रजौली के हरदिया निवासी संजीत कुमार को नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर उसका जवाब मांगा गया है। समुचित जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में उक्त कोयला डिपो संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इन दिनों दिबौर से लेकर रजौली के लालू मोड़ तक दर्जन भर अवैध कोयला डिपो चल रहे हैं। जिनमें झारखंड राज्य से आने वाले कोयला लदे ट्रकों को ट्रक चालक की मिलीभगत से कोयला डिपो में रोककर ट्रक से कोयले की चोरी की जाती है और जितने मात्रा में कोयला चोरी किया जाता है, उतने मात्रा में प्लास्टिक व रबड़ आदि फैक्ट्रियों से आए हुए डस्ट को मिलाकर पानी से मिलकर धर्मकांटा पर उसका वजन कर उनके गंतव्य को भेज दिया जाता है।

पूर्व में भी हुई है कार्रवाई

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एनएच-31 पर जितने कोयला डम्प चल रहे हैं, उनके संचालकों को पूर्व में डम्प को बंद कर कोयले को हटाने का नोटिस जारी किया गया था। बावजूद कुछ कोयला डम्प संचालक मनमानी कर रहे हैं। अब अनुमंडल प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगी। उन पर अब कड़ी कार्रवाई कर उनके कोयला डिपो को सील कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें