Hindi NewsBihar NewsNawada NewsChildren studying online will be taken feedback

ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों का लिया जाएगा फीडबैक

जिले में सरकारी स्कूलों के बच्चे जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। उनका जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी फीडबैक लेंगे। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दौरान स्कूलों में लॉकडाउन के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 12 May 2020 10:36 AM
share Share
Follow Us on

जिले में सरकारी स्कूलों के बच्चे जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। उनका जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी फीडबैक लेंगे। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दौरान स्कूलों में लॉकडाउन के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई का हाल जिले के शिक्षा अधिकारी लेंगे। बच्चों को ई-लर्निंग के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके बारे में जानकारी ली जाएगी।

शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके तहत शिक्षकों के साथ ही विभागीय अधिकारी अधिकारी प्रतिदिन कमसे कम दो दर्जन बच्चों व अभिभावकों से फोन पर बात करेंगे। उनसे ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में सवाल पूछा जाएगा। जिसमें डीडी बिहार पर प्रसारित शैक्षणिक प्रसारण के अलावा वॉट्सएप एप व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। बच्चों के होम वर्क में के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।

फीडबैक के आधार पर आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ी तो ई लर्निंग को और सरल बनाया जाएगा। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसको लेकर जिले के सभी स्कूल व कॉलेज बंद हैं। लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसे देखते हुए सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की की सुविधा दी है। प्रखंड स्तर पर बीईओ व सीआरसीसी बच्चों का फीडबैक लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें