Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCar running after hitting women overturned four injured

महिलाओं को टक्कर मार भाग रही कार पलटी, चार जख्मी

सिरदला थाना क्षेत्र के कोलडीहा गांव में शुक्रवार की दोपहर सिरदला खनवां पथ पर कार पलटने से महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सिरदला से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 13 March 2021 03:40 PM
share Share
Follow Us on

सिरदला। एक संवाददाता

सिरदला थाना क्षेत्र के कोलडीहा गांव में शुक्रवार की दोपहर सिरदला खनवां पथ पर कार पलटने से महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सिरदला से पदमौल की ओर से जा रही कार कोलडीहा गांव में दो महिलाएं रिंकू देवी तथा सुजवंती देवी को टक्कर मारकर भाग रही था। इसी क्रम में करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर कार पलट गई। इसमें सवार दुधाइली गांव के युवक रंजीत कुमार तथा रोशन कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बाइक-मारुति कार में हुई टक्कर, एक गंभीर

रजौली थाना क्षेत्र के रजौली गया पथ एसएच 70 सड़क मार्ग पर बैरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम मारुति कार एवं बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को रजौली थाना के एएसआई उपेंद्र सिंह एवं ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डा.श्यामनंदन प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के अमझरी गांव निवासी विष्णु प्रसाद के बेटे लल्लू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें