युवक पर जानलेवा हमले में दो भाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी
नवादा में घायल रौशन उर्फ बिल्ला के बयान पर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। घटना मिर्जापुर के झुग्गी-झोपड़ी के समीप हुई, जहां रौशन को जुआ खेलने के दौरान विवाद के चलते गर्दन पर...
- घायल रौशन उर्फ बिल्ला के बयान पर दर्ज करायी गयी थाने में प्राथमिकी - रौशन के गर्दन पर पसुली से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था - शाम 6:30 बजे के करीब मिर्जापुर झुग्गी-झोपड़ी के समीप हुई थी घटना हिन्दुस्तान फॉलोअप नवादा, हिदुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो सगे भाइयों को आरोपित किया गया है। घायल रौशन कुमार उर्फ बिल्ला के बयान पर नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मिर्जापुर के सुनील चौधरी व उसके भाई गुड्डू चौधरी को आरोपित किया गया है। इसके अलावा मामले में अन्य अज्ञात भी आरोपित किये गये हैं। घटना मंगलवार की शाम 6:30 बजे के करीब मिर्जापुर झुग्गी-झोपड़ी के समीप हुई थी। बदमाशों ने रौशन के गर्दन पर पसुली से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल रौशन को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का कारण जुआ खेलने के दौरान गाली-गलौज करने से जुड़ा बताया जाता है। 21 वर्षीय रौशन कुमार उर्फ बिल्ला मिर्जापुर के जागेश्वर यादव का बेटा बताया जाता है। इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। परंतु ताजा जानकारी मिलने तक दोनों आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जुआ के दौरान हुआ गाली-गलौज पुलिस को दिये गये बयान में रौशन ने बताया कि घटना के वक्त नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर टीओपी के कृष्णा खेल मैदान के झुग्गी-झोपड़ी के समीप कुल लोग जुआ खेल रहे थे। इनमें आरोपित भी शामिल थे। इसी दौरान वहां रौशन पहुंच गया। जिस पर आरोपितों ने आपत्ति जतायी और रौशन के साथ गाली-गलौज किया। गाली का विरोध करने पर एक भाई घर से पसुली लाकर उसकी गर्दन पर कई वार कर दिया। जिससे रौशन बुरी तरह से घायल होकर वहां गिर पड़ा। इस बीच सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व मिर्जापुर टीओपी प्रभारी निरंजन सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों का का अपराधी इतिहास रहा है। घायल रौशन तथा सुनील व गुड्डू दोनों के विरुद्ध मामले पुलिस में दर्ज हैं। रौशन भी अभी हाल ही में जेल से बाहर आया था। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही दोनों का आपराधिक इतिहास भी निकाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।