Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBK Sahu Warisaliganj won by 72 matches

बीके साहू वारिसलीगंज ने 72 रनों से जीता मैच

शहर स्थित आईटीआई मैदान में डीसीए द्वारा आयोजित अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे मैच में बीके साहू वारिसलीगंज की टीम ने जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा को 72 रनों से पराजित कर दिया। टॉस...

हिन्दुस्तान टीम नवादाMon, 9 Oct 2017 06:53 PM
share Share
Follow Us on

शहर स्थित आईटीआई मैदान में डीसीए द्वारा आयोजित अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे मैच में बीके साहू वारिसलीगंज की टीम ने जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा को 72 रनों से पराजित कर दिया। टॉस बीसीसीआई के ए लेवल कोच सुरेश यादव ने कराया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वारिसलीगंज की टीम ने तीस ओवर में नौ विकेट खोकर 234 रन बनाया। कप्तान दीपक ने शानदार 117 रन बनाए जबकि संदीप ने 54 रनों का अच्छा योगदान दिया। गेंदबाज अमित, सौरव और सुमन ने दो-दो विकेट लेकर जीवन ज्योति की टीम को मजबूती देने की भरपूर कोशिश की। जवाब में खेलने उतरी जीवन ज्योति की टीम 28.5 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अमित ने तीन तथा सुल्तान व दीपक ने दो-दो विकेट लेकर पराजित टीम की कमर ही तोड़ डाली। विजेता टीम के कप्तान दीपक को शतक मारने और दो विकेट लेने पर मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार युवा होंडा के संचालक श्याम अग्रवाल और राकेश कुमार समेत मानद सचिव मनीष आनन्द के हाथों दिया गया। मंगलवार को गांधी इंटर स्कूल और ज्ञान भारती के बीच मैच होगा। मैच के दरम्यान अम्पायर की भूमिका अजय कुमार और विकास कुमार निभा रहे हैं जबकि मैच रेफरी सुरेश यादव और स्कोरर समीर राज हैं। आयोजन की सफलता में रंजीत पटेल, राजेश कुमार मुरारी, मनीष कुमार गोविंद, सुभाष कुमार, श्याम देव आदि सक्रिय योगदान कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें