राष्ट्रीय सीनियर रग्बी महिला प्रतियोगिता में बिहार को गोल्ड
बिहार की महिला रग्बी टीम ने असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। नवादा की आरती कुमारी की कप्तानी में टीम ने सभी मैच जीते और फाइनल में उड़ीसा को हराया।...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। असम के गुवाहाटी में गुरुवार को संपन्न राष्ट्रीय सीनियर रग्बी महिला प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने नवादा की आरती कुमारी कप्तान के नेतृत्व में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। नवादा से ही दूसरे खिलाड़ी के रूप में रितु कुमारी टीम में शामिल थी। नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश की टीम ने गोल्ड, उड़ीसा ने सिल्वर और महाराष्ट्र में ब्रॉन्ज मेडल जीता। बिहार पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच बिना हारे चैंपियन बना। शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की टीम ने पहले मैच में अंडमान निकोबार द्वीप समूह को 62-00 से पराजित किया। इस मैच में नवादा की आरती ने 10 अंक बटोरे। वहीं, दूसरे मैच में मेजबान असम को 66-00 से हराकर फ्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में नवादा की आरती ने 15 अंक बनाए। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 50-00 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार की टीम ने राजस्थान को 53-00 से हराकर सेमीफाइनल की अहर्ता पायी। सेमीफाइनल मैच में बिहार की टीम ने महाराष्ट्र को 46-00 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि फाइनल मैच में उड़ीसा को 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता को विजेता बनाने में नवादा की आरती, जो कप्तान के रूप में खेल रही थी जबकि दूसरे खिलाड़ी के रूप में रितु के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम राष्ट्रीय सीनियर महिला प्रतियोगिता में विजेता हुई। बिहार टीम के विजेता बनने पर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक मंत्री बिहार श्रवण कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, अध्यक्ष, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन आफ बिहार संजय प्रकाश मयूख, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्र संकरण, निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्र नाथ चौधरी समेत नवादा जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव विक्रम कुमार, खेल प्रेमी रामविलास प्रसाद, अलख देव प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, कीर्ति रंजन, सुनील कुमार, जूही कुमारी, गुलशन, चंदन, इंद्रजीत, रोहित, संतोष, राहुल, रौशन, विक्रम, विकी, कुणाल, सुधांशु, लालू, शंकर, काजल, शिखा, नंदिनी, स्वीटी, माही, बबली आदि सभी सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों ने बधाई एवं जीत की शुभकामनाएं दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।