राष्ट्रीय ताइक्वांडो के कांस्य पदक विजेताओं का सम्मान
मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नवादा के तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते। रूपम पांडेय, करण यादव, और आरुष अरिदमन ने अपने-अपने भारवर्ग में पदक...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित हुए 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता जिले के तीन ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बुधवार को सम्मान किया गया। कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, नवादा की रूपम पांडेय ने अंडर- 32-35 किलो ग्राम भारवर्ग में जबकि बालक वर्ग के अंडर- 35 किलोग्राम भारवर्ग में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवीन नगर, नवादा के करण यादव ने सीबीएसई टीम की ओर से खेलते हुए कमाल दिखाया है। साथ ही मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के आरुष अरिदमन ने अंडर- 29-32 किलो ग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है। सभी पदक विजेताओं तथा कोच कौशल कुमार व रवि रंजन को नगर परिषद नवादा की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी व पूर्व मुख्य नगर पार्षद संजय साव ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया जबकि एक-एक स्पोर्ट्स टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे नवादा के ताइक्वांडो खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रौशन कर रहे हैं, यह बहुत ही गौरव व सम्मान की बात है। उम्मीद है कि आगे भी हमारे खिलाड़ी राष्टीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।