Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBihar Staff Selection Commission Exam Conducted Successfully in Nawada District

16 केंद्रों पर ली गई बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

नवादा, नगर संवाददातानवादा जिले के 16 केंद्रों पर रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा ली गई। दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक एक पाली में होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 12 May 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
16 केंद्रों पर ली गई बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिले के 16 केंद्रों पर रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा ली गई। दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक एक पाली में होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। 16 केंद्रों पर कुल 8,268 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना था। निर्धारित समय पर परीक्षार्थी केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इधर, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी 16 केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। गश्ती दल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा उड़नदस्ता दल में शामिल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सभी केन्द्रों पर निरीक्षण करते नजर आए। समाहरणालय में कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष से परीक्षा की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में निरूपमा शंकर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तथा महेश कुमार पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा एवं पुनि सचिन्द्र यादव, प्रभारी, लोक शिकायत निवारण कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में तैनात रहे। सौ मीटर की परिधि में लागू रही निषेधाज्ञा कार्यालय परिचारी पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए जिला संयुक्तादेश के आलोक में सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने बीएनएसएस की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर रखी थी। वहीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर फोटो स्टेट दुकान, साइबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केंद्रों को 08:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक बंद रखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें