Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBihar- Jharkhand Border 431 Bottles of English Liquor Seized Four Arrested

बस से 431 बोतल टेट्रा अंग्रेजी शराब बरामद, चार धराए

रजौली में शनिवार सुबह लगभग 4 बजे उत्पाद विभाग की टीम ने एक बस से 431 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। बस के चालक और खलासी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब की मात्रा 77.580 लीटर थी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 12 Jan 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on

रजौली, एक प्रतिनिधि शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय सीमा स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान कोलकाता से मुजफ्फरपुर जा रही बस से 431 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। शराब बरामद करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने बस को भी जप्त कर लिया। मौके से चालक, खलासी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जय माता दी बस की केबिन में इनवर्टर वाला बैटरी के चार कार्टन में अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक भरा हुआ पाया गया। पूछताछ के क्रम में बस के दोनों ड्राइवर एवं दोनों खलासी द्वारा स्वीकार किया गया कि रानीगंज में एक व्यक्ति के द्वारा यह चार कार्टन लाकर दिया गया था। जिसे मुजफ्फरपुर तक ले जाना था। उन सभी को इस बात की जानकारी थी कि इस बैटरी के कार्टन में विदेशी शराब है। प्रत्येक कार्टन के लिए ₹2 हजार भाड़ा के रूप में दिया गया था। वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक बबलू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विशु हेंब्रम के द्वारा 431 टेट्रा अंग्रेजी शराब में मैकडॉबेल्स नंबर एक सेलिब्रेशन सिलेक्ट 30 गोल्ड रम 180 एमएल का 96 टेट्रा पैक और ऑफीसर्स चॉइस इलाइट व्हिस्की 180 एमएल का 335 टेट्रा पैक कुल मात्रा 77.580 लीटर के साथ दोनों ड्राइवर एवं दोनों खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बस को भी जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार ड्राइवर एवं खलासी की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी ईश्वरी साव के 35 वर्षीय बेटे सुरेंद्र कुमार साव, पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी स्व मुंशी महतो के 42 वर्षीय बेटे संतोष कुमार महतो, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी नंदकिशोर राय के 30 वर्षीय बेटे संतोष राय, दरभंगा जिले के मानीगाछी थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव निवासी मो फारूक के 36 वर्षीय बेटे मो कैफ के रूप में की गई है। गिरफ्तार चारों ड्राइवर एवं खलासी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें