जिले के 91 केन्द्रों पर नवसाक्षरों की बुनियादी परीक्षा कल
साक्षर भारत व महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत जिले के 91 लोक शिक्षण केंद्रों पर रविवार 14 मार्च को बुनियादी साक्षरता परीक्षा होगी। इस परीक्षा में जिलेभर के 10940 हजार नवसाक्षर...
नवादा। निज प्रतिनिधि
साक्षर भारत व महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत जिले के 91 लोक शिक्षण केंद्रों पर रविवार 14 मार्च को बुनियादी साक्षरता परीक्षा होगी। इस परीक्षा में जिलेभर के 10940 हजार नवसाक्षर महिलाएं भाग लेंगी। जिला साक्षता विभाग ने महापरीक्षा को लेकर सभी तरहह की तैयारी पूरी कर ली है। साक्षरता डीपीओ अनंत कुमार ने बताया कि महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 45 साल की नवसाक्षर महिलाएं इस परीक्षा में भाग लेंगी। बुनियादी परीक्षा में जिले के 547 शिक्षा सेवकों को परीक्षा केन्द्रों में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। 91 परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित मिडिल स्कूल के एचएम सुबह दस बजे से शाम चार बजे के बीच किसी भी समय 3 घंटे की परीक्षा तक नवसाक्षर महिलाओं को शामिल करेंगे। नव साक्षर महिलाओं को यह छूट होगी कि वे दस बजे से चार बजे तक किसी भी समय परीक्षा में शामिल हो सक ते हैं।
वस्तुनिष्ठ सावल पूछे जाएंगे
नवसाक्षर महिलाओं से वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। इनमें फूल फल के नाम सहित नदियों के नाम आदि से सवाल पूछे पूछे जा सकते हैं।सवालों के उत्तर के चार विकल्प दिए रहेंगे। जिसमें से एक सही उत्तर का चयन नवसाक्षरों को क राना है। जो कॉपी नवसाक्षरों की दी जाएगी। वह पहले से प्रिन्टेड रहेगी। सवाल व उत्तर के विकल्प उसी में दिए रहेंगे। दूसरी ओ गणित में हल्के जोड़ व घटाव से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
जिला नियंत्रण क क्ष बनाया गया
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी डीपीआं माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता अनंत कुमार को बनाया गया है। डीपीओ स्थापना रौशन आरा को अकबरपुर, हिसुआ,नारदीगंज एवं नवादा प्रखंड में परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग करने का दायित्व दिया गया है। डीपीओ समग्र शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा को काशीचक, कौॅआकोल,पकरीवरावां रोह व वारिसलीगंज के परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग का दायित्व दिया गया है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को गोविन्दपुर,मेसकौर, सिरदला, रजौली व नरहट में अनुश्रवण क ी जिम्मेवारी दी गई है। सभी बीईओ को प्रखंड में अनुश्रवण की जवाबदेही दी गई है। केआरपी व एसआरजी को भी अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी गई है।
परीक्षा के न्द्र व परीक्षार्थी की प्रखंडवार सूची
प्रखंड परीक्षा केन्द्र शिक्षा सेवक की संख्या नवासाक्षर
अकबरपुर 7 43 860
गोविन्दपुर 7 49 980
हिसुआ 8 47 940
काशीचक 3 10 200
कौआकोल 7 47 940
मेसकौर 3 10 200
नारदीगंज 4 15 300
नरहट 6 18 360
नवादा 10 59 1180
पकरीवरावां 7 35 700
रजौली 9 45 900
रोह 8 59 1180
सिरदला 7 75 1500
वारिसलीगंज 5 35 700
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।