बैंक लूटकांड:कई संदिग्ध पुलिस की हिरासत में
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार में स्थित ग्रामीण बैंक में हुई लाखों की लूट मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई संदिग्ध जिले...
नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार में स्थित ग्रामीण बैंक में हुई लाखों की लूट मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई संदिग्ध जिले के नारदीगंज, हिसुआ व अन्य जगहों के हैं, जबकि कुछ समीपवर्ती जिले के भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में से अधिकांश का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल पुलिस की इनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में वैज्ञानिक तकनीक की भी मदद ली जा रही है। परंतु ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई ठोस सुराग अथवा संदिग्धों की घटना में संलिप्तता से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका है। लिहाजा, घटना के 11 वें दिन भी बैंक लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बस्तीबिगहा शाखा में हुई लूट से जुड़ा है। घटना 04 मार्च को हुई थी।
आठ मिनट में लूट लिए 14 लाख
छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने आठ मिनट के भीतर बैंक से 14 लाख 42 हजार 170 रुपये लूट लिए व सुरक्षित निकल भागे। घटना के दिन 01:37 बजे दोपहर एक-एक करके पांच बदमाश बैंक के भीतर गये व बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया। 01:45 बजे बदमाश बैंक से बाहर निकल चुके थे। परंतु घटना की बैंक के बाहर किसी को भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश काले रंग की पल्सर समेत दो बाइक से आये थे। बैंक से निकलने के बाद बदमाश दोनों बाइक पर बैठकर हिसुआ की ओर निकल गये। निकलने से पूर्व बैंक कर्मियों व ग्राहकों को सेफ रूम के भीतर बंद कर दिया व बाहर से चेन गेट लगा दिया। घटना के करीब 25 मिनट बाद वे लोग किसी तरह से कमरे से बाहर निकले व करीब 02:10 बजे नारदीगंज पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस की कई टीमें देर रात तक बदमाशों की टोह में नवादा समेत समीपवर्ती जिलों में गश्त लगाती रही,परंतु तब तक बदमाश पुलिस की रडार से बाहर निकल चुके थे।
10 लोग कर्मी समेत थे बैंक के भीतर
घटना के वक्त बैंक के भीतर तीन बैंक कर्मी समेत करीब दस लोग मौजूद थे। बैंक मैनेजर मनेन्द्र कुमार मीटिंग में भाग लेने नवादा गये थे। बैंक की असिस्टेंट मैनेजर अनिता कुमारी अपने टेबल पर थीं, जबकि कैश केबिन में कार्यपालक सहायक राजीव रंजन मौजूद थे। एक अन्य कर्मी कामेश्वर पासवान भी बैंक के भीतर ही था। बैंक का कामकाज सामान्य रूप से चल रहा था। इसी बीच दो बदमाश फोन पर बात करते बैंक के भीतर घुसे। एक मिनट के भीतर तीन और बदमाश एक-एक कर भीतर आये। दो ने कैश केबिन में घुसकर राजीव रंजन को गन प्वाइंट पर लिया, जबकि अन्य ने असिस्टेंट मैनेजर समेत सभी ग्राहकों को। लूट के दौरान एक बदमाश गेट पर था, जबकि एक गेट के बाहर।
पेशेवराना अंदाज में हुई लूट
अभी तक की जानकारी के मुताबिक बैंक लूट की घटना को बिल्कुल ही पेशेवराना अंदाज में अंजाम दिया गया। यही कारण है कि आठ मिनट के भीतर बदमाश अपना काम कर सुरक्षित निकल भागे। बदमाशों ने जिस तरह से बैंक के गेट पर व बाहर के अलावा बैंक के भीतर पोजीशन ले रखे थे, उससे उनके पेशेवर होने व फूलप्रूफ योजना के तहत घटना को अंजाम देने की पुष्टि होती है। बदमाशों ने पहले कैश केबिन से रुपये लूटे व इसके तत्काल बाद सेफ रूम का गेट खुलवाकर सेफ खाली कर दिया। इस बीच विरोध जताने पर कार्यपालक सहायक से बदमाशों ने मारपीट भी की। इस दौरान एक ग्राहक कुमार सानू बैंक के भीतर आया, उसे भी गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने खामोश कर दिया।
स्थानीय व बाहरी गिरोह पर मंथन
घटना को अंजाम देने में शामिल बदमाशों के गिरोह को लेकर अभी भी पुलिस का मंथन जारी है। स्थानीय बोलचाल की भाषा के कारण बदमाशों के स्थानीय होने के कयास लगाये जा रहे हैं। परंतु घटना को अंजाम देने के तरीके के कारण बाहरी गिरोह की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस की नजर दोनों ही गिरोह पर है और बाहरी व स्थानीय दोनों ही बदमाशों को पुलिस टारगेट कर रही है। इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुष्टि नहीं होने पर पीआर पर छोड़ा जा रहा है।
25-30 आयुवर्ग के हैं बदमाश
बदमाशों के 25-30 आयुवर्ग के होने के कयास लगाये जा रहे हैं। प्राय: सभी बदमाशों ने घटना के वक्त जिंस पैंट व विभिन्न रंगों के टीशर्ट पहन रखे थे। इनमें से दो को छोड़ शेष की ऊंचाई औसतन साढ़े पांच फुट थी, जबकि दो बदमाश लम्बे कद का बताया जाता है। इस मामले में कार्यपालक सहायक द्वारा नारदीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है। दर्ज कांड संख्या 40/21 में छह अज्ञात बदमाशों पर बैंक लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप है। एसपी की मॉनिटरिंग में सदर एसडीपीओ व डीआईयू समेत पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी है।
वर्जन
कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर कई बिन्दुओं पर फिलहाल जांच चल रही है। स्पष्ट होने पर मामले का खुलासा किया जाएगा।
डीएस सावलाराम,एसपी,नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।